Pages

click new

Wednesday, May 4, 2011

केरोसिन एवं गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही

ब्यूरो प्रमुख//संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet chainal
शहडोल । कलेक्टर नीरज दुबे ने जिले के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कैरोसिन एवं गेस के दुरूपयोग को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे केरोसिन एवं गैस के दुरूपयेाग को रोकने के लिए सघन अभियान चलाकर इसका दुरूपयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। कलैक्टर ने उक्त निर्देश सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठकों में अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर ने बलराम ग्राम की चयन की कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि बलराम ग्रामों केा माडल गांवों के तौर पर विकसित करें। उन्होने निर्देश दिये कि बलराम गांवों में सभी विभाग अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ कराएं। कलैक्टर ने निर्देश दिए कि बलराम गांवो में ग्रामीण विकास कृषि विभाग, मत्सय पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग अपनी योाजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ कराएं। बैठक में कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जातियों के आवासहीन परिवारों के सर्वे कार्य एवं मुख्य मंत्री आवास योजना के आवासहीन लोगों के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पी के श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर अजय गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment