Pages

click new

Wednesday, May 4, 2011

प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति के बैठक में जल संवर्धन के लिए दिया सुझाव

ब्यूरो प्रमुख//संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet chainal
शहडोल । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री देवसिंह सैयाम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जलाभिषेक अभियान की कार्ययोजना 2011-12 स्कूल चलो अभियान, स्पर्श अभियान एवं खरीफ अभियान की कार्य योजना वर्ष 2011-12 पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर कार्ययोजना का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। जिला योजना समिति की बैठक का संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री देवसिंह सैयाम ने कहा कि जिले में जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत सिंचाई की क्षमता बढ़ाने वाली जल संरचनाओं का प्राथमिकता के साथ निर्माण कराये ताकि जिले में जल स्तर बढ़े और इसका फायदा किसानों को पहुंचे। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पुराने तालाबों के गहरीकरण की तथा लघु जलाशयों के निर्माण की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इन्हीं आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी जलाभिषेक की कार्ययोजना तय करें। बैठक में स्कूल चलो अभियान की कार्ययोजना पर चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्कूल चलो अभियान सिर्फ शासकीय अभियान नहीं रहना चाहिए। उन्होने कहा कि इसमें बुद्धिजीवियों एवं आम नागरिकों की भागरीदारी भी सुनिश्चित करें। आपने कहा कि स्कूल चलो अभियान को एक जन आन्दोलन बनाएं तथा जिले क शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाएं। बैठक मे कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत खरीफ 2011 की कार्य योजना पर चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में कृषि प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर जिले के किसानों का ेउन्नत कृषि पद्धति, पशु पालन, मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दें तथा किसानों को उन्नत कृषि बीज एवं तकनीकी ज्ञान मुहैया कराकर उन्हे अधिक से अधिक कृषि पैदावर बढ़ाने क लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में जलाभिषेक अभियान 2011-12 की कार्य योजना के संबंध में सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिले में जलाभिषेक अभियान क ेअंतर्गत वृहद स्तर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य कराए जायेंगे। बैठक में स्कूल चलो अभियान की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत 16 से 30 जून तक गांवो में प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा तथा लोगो को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत् कमजोर तबके के अनुसूचित जाति, जनजाति, विमुक्त घुमक्कड़ परिवारों एवं बीपीएल परिवारो के छात्रों को प्राइवेट शेैक्षणिक संस्थानों में 25 प्रतिशत सीट में प्रवेश दिया जायेगा। इस संबध में बताया कि मानसिक मंदता, मानिसक रूग्णता, अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, हार्ड वाल्व के उपचार के लिए एवं कटे-फटे होंठ वाले व्यक्ति का सर्वे किया जाएगा। फिर स्पर्श कार्ड मुहैया कराया जाएगा। यह एक मई 2011 से प्रारंभ किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment