Pages

click new

Wednesday, May 4, 2011

उसका सोया जमीर जागा

चैनल // राम किशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 74895 92660
toc news internet chainal
बैतूल । वैसे अकसर फिल्मों में ऐसा नहीं दिखाया जाता हैं लेकिन आमला में कुछ इस प्रकार का हो गया हैं। बीते दिनों घटित लूट का मामला अब आश्चर्य चकित कर देने वाजला रोचक विषय बन गया है। बीते सोमवार को दिन में लूट करने वाला आरोपी बीती रात पैसे से भरा बैग पीडि़त के घर पर फेंक कर चला गया। लूटेरा का तीन दिन बाद हुआ यह ह्रदय परिवर्तन पुलिस के भी समझ से परे है। पुलिस भी अपनी कमजोरी छुपाने के लिए अब शक के दायरे में शिकायतकत्र्ता को ले रही हैं। पुलिस का ऐसा मानना हैं कि आरोपी का जमीर नहीं जागा बल्कि शिकायतकत्र्ता पुलिस को गुमराह कर रहा था। ऐसा माना जा रहा हैं कि अपनी जग हंसाई से बचने के लिए पुलिस किसी भी क्षण उस अज्ञात लूटेरे के बदले शिकायतकत्र्ता को ही बलि का बकरा बना सकती हैं। बताया जाता है कि 25 अप्रैल दिन सोमवार को दोपहर एक बजे पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रूपए निकाल के ला रहे कृषक शिवनाथ यादव को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आंखो में मिर्ची झोककर काले रंग का बैग जिसमें एक लाख रूपए रखे थे जिसे लेकर भाग गए थे। शिवनाथ की रिपोर्ट पर आमला थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था। घटना को गंभीरता देखते हुए एसडीओपी मुलताई अमीद अली, एडीशनल एसपी अधिक्षक एम.एल.सोलंकी और एफएसएल प्रभारी बाथम द्वारा मामले की जांच की गई। इस मामले से नगर में दहशत का माहौल था। बीते शुक्रवार की सुबह जब शिवनाथ जागा और घर के बाहर आया तो उसे अपना वह काला बैग पड़ा हुआ नजर आया जो लूटेरे उससे छीन कर ले गए थे।
आश्चर्य से उसे बैग के पास जाकर उसे खोल कर देखा तो रूपए पूरे जैसे के वैसे रखे थे। हालाकि इस मामले में नया मोड़ आ जाने के बाद पुलिस को शिकायतकत्र्ता की बताई कहानी कुछ हजम नहीं हो रही हैं लेकिन फिर भी आमला थाना प्रभारी अशोक घंघोरिया ने कथित दावा किया हैं कि अज्ञात लूटेरे व्यक्ति को पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होगा।

No comments:

Post a Comment