-----------------------------------------------------------------2. जीव विज्ञान के प्रोफेसर ने ट्रे में रखे मेंढक की ओर इशारा करके पूछा, ‘‘बताओ यह नर है या मादा?’’ छात्र मेंढक का मुंह खोलने लगा। प्राफेसर ने कहा, ‘‘इसके मुंह में क्या देखना चाहते हैं आप?’’ एक शरारती छात्र ने कहा, ‘‘सर! यह लिपस्टिक देख रहा है।’’ -----------------------------------------------------------------3. एक विधवा के चार बच्चे थे। उसने एक विधुर, जिसके चार बच्चे थे, से शादी कर ली। बाद में उन दोनों के चार और बच्चे हुए। एक दिन बच्चों की लड़ाई से परेशान होकर उसने अपने पति को फोन किया, ‘‘जल्दी घर चले आओ। बच्चों ने घर को रणभूमि बना रखा है। पहले मेरे बच्चों ने तुम्हारे बच्चों को मारा, फिर तुम्हारे बच्चों ने मेरे बच्चों को मारा, अब मेरे व तुम्हारे बच्चे मिलकर हमारे बच्चों को पीट रहे हैं।’’ -----------------------------------------------------------------4. तीन देहाती दिल्ली घूमने गए। वहां तीनों ने अंग्रेजी के तीन अलग-अलग शब्द सीख लिए- यस वी आर थ्री और डोंट वरी। गाँव लौटने पर उन तीनों की बहुत आवभगत हुई कि वे तो एक विशेष भाषा सीख गए हैं। एक दिन गाँव के सरपंच के यहां चोरी हो गई। गाँव में पहली बार पुलिस आई। सरपंच के यहां लोगों की भीड़ जुट गई। गाँव वालों ने सोचा, पुलिस वालों को कहीं ऐसा न लगे कि यहां कोई पढ़ा-लिखा नहीं रहता सो तीनों को पुलिस के आगे बात करने के लिए खड़ा कर दिया। पुलिस ने सोचा कि जरूर इन तीनों का चोरी में हाथ होगा तभी इन्हें आगे कर दिया गया है। पुलिस ने पूछा, ‘‘आपको पता है सरपंच के यहां चोरी हुई है?’’ पहले ने जवाब दिया, ‘‘यस।’’ पुलिस ने फिर पूछा, ‘‘आप बता सकते हैं कि चोर कौन थे?’’ दूसरे ने लपककर जवाब दिया, ‘‘वी आर थ्री।’’ पुलिस ने धमकाते हुए कहा, ‘‘आप जानते हैं, इस जुर्म में आपको जेल हो सकती है?’’ तीसरे ने जवाब दिया, ‘‘डोंट वरी।’’ छ्व -----------------------------------------------------------------5. मन्दिर में कीर्तन के दौरान गुस्से से भरा एक व्यक्ति मन्दिर में प्रविष्ट हुआ और उसने पंखा बन्द कर दिया। कीर्तन मण्डली के प्रधान ने उससे पूछा, ‘‘भाई साहब! इतनी गरमी में आपने पंखा क्यों बन्द कर दिया?’’ ‘‘जी यह पंखा मैंने अपने पिताजी की याद में लगवाया था।’’ उसने खुलासा किया, ‘‘इस पर मेरे स्वर्गीय पिताजी व दानकर्ता के रूप में मेरा नाम लिखा है। यदि पंखा चलता रहेगा तो इस पर लिखे नाम किसी को दिखाई नहीं देंगे।’’ -----------------------------------------------------------------6. (सरदार)- दूसरे सरदार से- मैंने अपनी बीवी को 12 वीं पास करवाई फिर बी.ए. फिर एम.ए. करवायी उसकी सरकारी नौकरी लगवाई अब क्या करूं। (दूसरा-पहले से)- अब अच्छे पति की तरह एक अच्छा सा लडक़ा देखकर उसकी शादी कर दो। -----------------------------------------------------------------7. (लडक़ा)-जानेमन टुटे हुऐ दिल से प्यार करोगी या दिल टुटने तक प्यार करोगी। (लडक़ी)-तुनक कर टुटी चप्पल से पिटेगा या चप्पल टुटने तक पिटेगा। -----------------------------------------------------------------8. ‘‘तीन औरतें आपस में बाते कर रही थी।’’ (पहली)- में सोच रही हूं कि अपना कमरा बदल लू। (दूसरी)- मुझे लगता है कि मेरा पलंग बहुत पुराना हो चुका है अब इसे बदल देना चाहिए। (तीसरा)- भला कैसे चुप रहने वाली थी उसने कहां मैं सोच रही हूं कि अपना पति ही बदलु कमरा और पलंग तो अपने आप ही बदल जायेंगे।
Pages
▼
click new
▼
Wednesday, June 1, 2011
लाफ्टर शो चुटकुले जोक्स 4
1. एक फिल्म डायरेक्टर ने हीरोइन को सीन समझाते हुए कहा कि तुम्हें नदी में गिरने से हीरो बचाएगा और अपने कन्धों पर उठाकर नदी के किनारे स्थित डाक बंगले में ले जाएगा। हीरोइन ने बड़ी संजीदा आवाज में कहा, ‘‘तब उसके बाद वहां मुझे कौन बचाएगा?’’
No comments:
Post a Comment