Pages

click new

Wednesday, June 1, 2011

रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर ट्राली जब्त

सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
नरसिंहपुर । सुआतला २५ मई की दोपहर खनिज शाखा के माईनिंग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार बाजपेयी द्वारा ४ ट्रेक्टर ट्रालियों को जिनमें रेत भरी हुई थी अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकडक़र सुआतला पुलिस थाना प्रांगण में रखा। बताया जाता है कि उक्त ट्रेक्टर ट्रालियों में भरी हुई रेत जिसे परिवहन किया जा रहा था आवश्यक दस्तावेज राजस्व शुल्क की पर्ची न मिलने पर संबंधित ट्रेक्टर ट्रालियों को जब्त कर जांच में लिया। स्मरणीय रहे कि उक्त ट्रेक्टर ट्राली नर्मदा नदी के रम्पुरा समनापुर घाट से अवैध रूप से जिस खदान की नीलामी नहीं हुई है न ही यह खदान निर्धारित है। जिस खदान से उक्त ट्रेक्टर ट्राली रेत भरकर बेचा करते थे। बताया जाता है कि रम्पुरा समनापुर घाट के नर्मदा तट पर प्रतिदिन रेत भरकर करीब २५ से ५० ट्रेक्टर ट्रालियों में रेत का परिवहन किये जाने की शिकायतें खनिज शाखा को मिल रही थी। स्मरणीय रहे कि उक्त घाट तक डम्फर या बड़े वाहनों के आने-जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण टे्रक्टर ट्रालियों से संबंधित किसान जिनके खेत में से होकर ट्रेक्टर ट्राली आया जाया करते थे उन किसानों से संबंधित तत्वों द्वारा अनुमति लेकर ट्रेक्टर ट्राली निकाले जाते थे चर्चा यह भी है कि संबंधित किसानों के नाम से खेतों से ट्रेक्टर निकलने से खेत एवं फसल को होने वाली क्षति के बदले ट्रेक्टर ट्राली वालों से राशि वसूल की जाती थी जो कि प्रशासन-शासन के खाते में नहीं जाती थी न ही उक्त खदान की किसी तरह से नीलामी की गयी है।

No comments:

Post a Comment