Pages

click new

Thursday, June 23, 2011

धुंआ से खेलता युवक आंखों से पीता है, मुंह से निकलता है!

सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (अन्नू भैया)
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
नरसिंहपुर बीड़ी-सिगरेट के शौकीन सामान्य तौर पर मुंह से कश लेने के बाद उस धुंए को मुंह या नाक से बाहर निकालते है, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि शहर का एक शख्स ऐसा भी है जिसका बीड़ी पीने का तरीका ही उसे सामान्य लोगों की पंक्ति से अलग कर खास बनाता है। यह शख्स है शहर के खैरीनाका क्षेत्र में रहने वाला अनिल पिता अशोक सिंधी जो आँख व कान से बीड़ी का लंबा कश लेकर धँुए को मुंह से निकालने का कारनामा करता है। इस युवक के विषय में सुनकर पहले तो विश्वास नही हुआ किंतु जब यह मिला तो इसका कारनामा जिसने भी देखा उसकी आंखें फटी की फटी रह गयीं। उसने बगैर मुंह में लगाये बीड़ी सुलगायी फिर उस बीड़ी को आँख से लगाया और सारा धुंआ मुंह से उड़ा दिया। दूसरी बार कान से बीड़ी का कश लिया और धुंआ मुंह से निकाला। जिसने भी यह प्रदर्शन देखा वह अनिल को अचंभित भाव से दाद दिये बगैर नही रह सका। अनिल जिला चिकित्सालय स्थित चाय-नाश्ते के कैंटीन में काम करके अपनी रोजी-रोटी चला रहा है। उसने बताया कि उसे धूम्रपान की लत नही है और न ही वह बीड़ी-सिगरेट का सेवन करता है क्योंकि वह इसकी हानियों को समझता है। एक दिन अचानक उसके दिमाग में कुछ अलग करने की बात आयी और लगातार अभ्यास करने के बाद वह इस करामात को करने में सफल हो गया। अनिल के अनुसार वह घर में छुप-छुपकर आँख और कान से बीड़ी पीने का अभ्यास कर रहा था। अनिल ने बताया कि वह करीब ८ माह पूर्व इस कला में निपुण हो चुका है लेकिन कभी भी सार्वजनिक रूप से इसका प्रदर्शन नही किया। दोस्त लोग ज्यादा दबाव बनाते हैं तो वह उनका दिल रखने के लिये कर देता है, यदि अनिल अपनी प्रतिभा को लेकर शहर के बाहर जाये तो यकीनन इस हीरे के कई पारखी मिल जायेंगे और अनिल इस छोटे से दायरे को तोडक़र दुनिया भर में नाम कमा सकता है। इन दिनों टीव्ही चैनलों में ऐसे कई टैलेंट शो चल रहे हैं जहां कुछ अलग करके ही पहुंचा जा सकता है किंतु अनिल की प्रतिभा के सामने उसकी गरीबी दीवार बनकर खड़ी हो जाती है इसलिये इस अनूठे युवक को जरूरत है प्रोत्साहन और मदद की।

No comments:

Post a Comment