शहडोल। एसईसीएल सोहागपुर कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न कालोनियों में सैकडा़ संख्या मे अवैध रूप से कटिया तार खीचकर जहां खम्बों से विद्युत की चोरी से घर,दूकाने व उद्योग धन्धा संचालित हो रही है वही अब सैगड़ो की एसी का उपयोग के चलते कोल कंपनी केा अब हर माह लाखों रूपये अतिरक्त बिजली बिल जमा करने के लिए बाध्य होगा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहागपुर एरिया के विभिन्न कालोनियेा ,हास्पिटल कालोनी ,रेल्वे कालोनी अमराडण्डी , चीपहाउस कालरी नं. १,संजयनगर ,विवेकनगर कालोनी ,राजेन्द्र आदि स्थलों में अवैध रूप से कटियां पर खम्बों में फंसाकर बिना कोई डर भय के विद्युत चोरी केा अंजाम दिया जा रहा है । चोरी छूपे एसी लगाकर कालरी की बिजली बिलों में इजाफा करने मे कोई कसर नहीें रख रहे है कालरी प्रबंधन पुरी तरह से अनभिग्य देखी जाती है । प्रबंधन की लापरवाही से बिजली चोरी व एसी लगाकर विद्युत खपत को कंपनी को कंपनी के ही कर्मचारी चूना लगा रहे है ।
No comments:
Post a Comment