Pages

click new

Wednesday, June 8, 2011

रोजगार गारंटी योजना बनी एक मिशाल

प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal

शहडोल । जिले के सेाहागपुर तहसील मुख्यालय से लगभग 25 कि. मी. की दूरी पर पश्चिम की ओर ग्राम के लमनिया स्थित है । केलमनिया ग्राम एक राजस्व ग्राम है । इसके दक्षिण में जोधपुर व पूर्व निवास करते है । इन जनजातियों के अलावा यादव चर्मकार मुसलमान केाल भूमिया व सामान्य जाति के लोग भी इस ग्राम में निवास करते है गांव में हाट बाजार प्रति सप्ताह गुरूवार के दिन लगता है । बाजार के बारे में लोगों को कहना है कि यह बाजार लगभग 100 वर्ष पूर्व से लग रहा है । गांव के श्री संतराम जी बताते है कि पूर्व में केलमनिया बाजार को बिफै बाजार के नाम से जाना जाता था । ग्राम पंचायत केलमनिया में शंकर मन्दिर के सामने तालाब जीर्णशीर्ण स्थिति में बना हुआ था जिसमें पानी नहीं भरा रहता था । किन्तु महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मध्यप्रदेश के अन्तर्गत तालाब का विस्तारीकरण कार्य प्रारंभ करने हेतु पंचायत से कार्य येाजना बनाक र कार्य कराने के लिए कहा गया । पंचायत में पानी की चाहत होते हुए भी तालाब निर्माण की कल्पना अधुरी थी । किन्तु मनरेगा अन्तर्गत शंकर घाट तालाब विस्तारीकरण लागत 2.00लाख रूपये से स्वीकृत कर कार्य कराया गया । तालाब का जीर्णेाद्धार होने के पश्चात भीषण गर्मी में भी तालाब लबालब भरा हुआ है जिसमें लोग नहाने , सिंचाई जानवरों को पानी पिलाने का कार्य कर रहे है ।

तालाब में लबालब पानी भरे होने के कारण आसपास के क्षेत्र में जलस्तर बढ़ गया है साथ ही चारों तरफ हरियाली फैली हुई है प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा हुआ है । ग्रामीण जन मंदिर में पूजा करने से पहले तालाब में स्नान भी करते है । गांव वालों कहना है कि यह तालाब महात्मागंाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना म0प्र0 की देन है जिससे हम ग्रामीण जनों के आज भीषण गर्मी में भी पर्याप्त जन की उपलब्धता के साथ ही सिंचाई सुविधा एवं जानवरों को पानी पिलाने की सुविधा भी उपलब्ध हो सकती है ।

No comments:

Post a Comment