Pages

click new

Monday, June 6, 2011

रामदेव मामले पर दिगि्वजय पर केस दर्ज

मुजफ्फरगनर जिले के सीजेएम कोर्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिगि्वजय सिंह के खिलाफ बाबा रामदेव को ठग कहने पर मामला दर्ज करवाया। अधिवक्ता सुधीर ओझा के परिवार पत्र को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरी मालवीय ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया। ओझा ने कांग्रेस महासचिव के खिलाफ धारा 154, 153 504 के तहत मामला दर्ज करने का आग्रह किया।

सीजेएम के समक्ष दायर इस परिवाद में सभी धाराएं राजद्रोह, दंगा भडकाने की नीयत से उत्तेजक बयान देने और शांति भंग करने से संबंधित है। मालवीय ने इस मामले में एक गवाह आदित्य कुमार का बयान दर्ज कर लिया है। जिसकी अगली सुनवाई 16 जून को होगी। याचिका में कहा कि दिगि्वजय के बयान से योग गुरू बाबा रामदेव के अनुयायियों की भावना को ठेस पहुंचा और इसका उद्देश्य दंगा भडकाकर शांति में खलल डालना था, इसलिए दिगि्वजय के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment