Pages

click new

Wednesday, June 8, 2011

ट्रेनिग मे लापरवाही, शिक्षक सस्पेंड

संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal

शहडोल । शिक्षको ं के सेवाकालीन प्रशिक्षण में लापरवाही की दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर को कलेक्टर नीरज दुबे ने गंभीरता से लिया। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा केन्द्र ेके डीपीसी एनएल पाठक न शासकीय रघुराज उमावि क्रमांक 2 में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया तो असलियत सामने आ गई डीपीसी के प्रतिवेदनो पर कलेक्टर श्री दुबे ने उच्च श्रेणी शिक्षक अख्तर हुसैन को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप मे निलंबित कर दिया है । अख्तर हुसैन सेवाकालीन प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स है ।

- हस्ताक्षर कर शिक्षक गायब -

बुधवार को डीपीसी श्री पाठक ने जब रघुराज उमावि क्रमांक 2 के प्रशिक्षण स्थल पहुंचे तब अनेक शिक्षक नदरत थे । जो शिक्षक प्रशिक्षण से गायब थे उनके रजिस्टर में हस्ताक्षर थे । कुछ शिक्षकों नेे तो शाम की पाली में भी हस्ताक्षर कर दिए थे हस्ताक्षर भी अस्पष्ट थे। जिस समय डीपीसी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तब 8-10 शिक्षक ही उपस्थित थे और दस में से सात मास्टर टे्रनर नदारद थ । इस संबंध में श्री पाठक ने प्राचार्य पीके मिश्रा से भी चर्चा की। उसी दौरान मास्टर टे्रनर अख्तर हुसैन भी पहुंच गया । जब श्री हुसैन से प्रशिक्षण में अव्यवस्था पर सवाल किए तो वह भडक़ उठा और डीपीसी से ही अपशब्दों का प्रयोग करने लगा । कुछ शिक्षकों के अनुपस्थित होने के बाद भी हस्ताक्षर कराए गए थे ।

-कलेक्टर केा भेजा प्रतिवेदन -

कलेक्टर श्री पाठक ने निरीक्षण का प्रतिवेदन कलेक्टर नीरज दुबे का प्रेषित किया। जिस पर कलेक्टर न शासकीय कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए उच्च श्रेणी शिक्षक अख्तर हुसैन का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया कलेक्टर की इस कारवाई से हडक़ंप देखा जा रहा है औ र दूसरे ही दिन से प्रशिक्षण पटरी पर आ गया । निलंबित उच्चश्रेणी शिक्षण का मुख्यालय आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय नियत किया गया है ।


No comments:

Post a Comment