Pages

click new

Wednesday, June 8, 2011

राजस्व विभाग में अव्यवस्था हावी

प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal

शहडोल । ब्यौहारी लगभग एक वर्ष से राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों के उदासीन रवैये एवं अपने कर्तव्येा के प्रति सुस्ती से शासकीय कार्य जहां प्रभावित हो रहे है वही इससे किसान एवं गरीब लोग प्रभावित हो रहे है । विभाग के अधिकारी दूसरे विभागो के कर्मचारियों व अधिकारियेां पर भले ही नकेल डालने के लिए आगे रहते हो पर अपने विभाग के अधिनस्थों की कार्यशैली पर लगान नहीं कस पा रहे है । यही कारण है । कि रावस्व रिकार्ड के खसरे पूर्णता: अभी तक अपग्रेट नहीं हुए और इसका लाभ उठाकर भूमि विचौलिए विक्रय कर रहे है सूत्रों के अनुसार तहसील में पटवारी तथा राजस्व निरिक्षक भूमि पट्ट विरतण के मामले में धांधली किस हद तक कर चुके है जिसक ा उदाहरण जिले के राजस्व अनुभगों मे भूमि पट्टा वितरण में सामने आ चुका है बताया गया है कि कलेक्टर के निर्देश पर तहसील के अन्य व गैर सरकारी विभाग के काम काज पर राजस्व अधिकारी भले ही नेकल डालने अधीन काम रहे राजस्व निरिक्षक पटवारी व अन्य कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नही कर पा रहे है यही कारण है कि ब्यौहारी में इसकी जमीन का पट्टा देकर कर्मचारी अधिकारी माला माल हो रहे है । काबिले गोैर हे कि राजस्व कर्मचारियों की उदासीनता तथा कमाने की नीति का अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि सन् राजस्व खसरे की स्थिति अनुभागों के अन्य कम्प्यूटरों पर दर्ज किया गया है और इन खसरों केा अपडेट नही किये जाने से किसकी भूमि किसके नाम से पंजीकृत हो रही है । किसकी जमीन का पट्टा किसके नाम हो गया इसका खुलासा नहीं हो पाता । ऐसे में भूमि खसरा की वास्तिविकता पता नहीं चल पाती है और भूमि बेचने के लिए सक्रिय बिचौलिये एक ही स्थान की भूमि को बार बार बेंच रहे है ।

No comments:

Post a Comment