Pages

click new

Monday, July 25, 2011

मप्र में सरदार सरोवर बांध के पुनर्वास पैकेज में 500



करोड़ रुपए का घपला किया गया है मेघा पाटकर

toc news internet channal


बचाओ आंदोलन की मेघा पाटकर ने आरोप लगाया है कि मप्र में सरदार सरोवर बांध के पुनर्वास पैकेज में 500 करोड़ रुपए का घपला किया गया है। मेघा ने कहा कि यह घपला मप्र सरकार के अधिकारियों की मिली भगत से किया गया है। मेघा ने कहा कि फर्जी लोगों के नाम से रजिस्ट्री के मामले को सरदार सरोवर के विस्थापितों के पुनर्वास के मामले के साथ जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 500 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा। क्योंकि फर्जी लोगों ने अपने जमीन का मुआवजा असली लोगों से कई गुना ज्यादा लिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह घपला 2002 से 2008 के बीच में किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से राजस्व और रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी और दलाल शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुनर्वास प्रोजेक्ट को प्रभावित करने के लिए फर्जी तरीके से जमीन को खरीदा गया और रजिस्ट्री कराई गई है। इनके साथ हुई धोखाधड़ी मेघा पाटकर ने बड़वानी के कैल्या आदिवासी और खरगोन के विजय जाट और चार अन्य का उदाहरण भी दिया। इन चारों ने पत्रकारों को बताया कि कुछ कागजों पर उनके अगूंठे के निशान लगवाने के बाद 30 हजार से 50 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद पैसे देने वाले नहीं दिखाई दिए। ऐसी धोखाधड़ी खरगोन, बड़वानी, धार, देवास समेत आठ जिलों में की गई। पाटकर ने आरोप लगाया कि ऐसे करीब 3 हजार फर्जी केस पाए गए हैं। नर्मदा घाटी विकास मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर जस्टिस एसएस झा आयोग का गठन किया है। आयोग इस मामले की जांच कर रहा है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment