पूरी बैठक के दौरान गुप्ता अमर शापर्स के संचालक से अपने रूपयों की मांग करता रहा। बैतूल जिले के अधिकांश शहरो एवं गांवो की बंद होने की कगार पर खड़ी दुकानो के एजेंटो एवं कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन और भत्ते तक नहीं मिले है। पिछले दस दिनो से भुसावल से आए कंपनी के एक निवेशक ने बिना रूपए लिए वापस नहीं जाने का निर्णय ले रखा है। पाथाखेडा सारनी औद्योगिक क्षेत्र में अमर शापर्स के एक हजार पच्चीस उपभोक्ता है जिन्होने छै हजार रूपए एक मुश्त जमा करके प्रतिमाह तीन हजार रूपए का सामान ले जाने के कूपन खरीद रखे है। पाथाखेड़ा - सारनी में सबसे अधिक उपभोक्ता होने के बाद अब बंद पड़ी दुकानो के संचालक एवं एजेंटो ने अपना बोरिया बिसतर बांध लिया है। ऐसे में अपना रूपैया मांगने वाले उपभोक्ता दुकानों के चक्कर काट रहे है। यूएफटी न्यूज के कैमरे के सामने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का ठिकरा प्रमोद गुप्ता के सर पर फोड़ते हुए उपभोक्ता कहते है कि गुप्ता ने कहा था कि वे उसको देख कर कंपनी में निवेश करे।
अब चूंकि कंपनी बंद हो गई है ऐसे में हमारे रूपये या हमें सामान देने से मना किया जा रहा है। कंपनी के नाम पर जारी कूपनो एवं रसीद को बताते हुए उपभोक्ताओं ने दावा किया कि उससे रूपए प्रमोद गुप्ता एवं उसके परिवार तथाकथित सदस्यों ने ही लिए है। अब नेटवर्किंग कंपनी के बंद हो जाने की स्थिति में प्रमोद गुप्ता को जेल जाने का डर सताने लगा है। इधर कुछ समाचार पत्रो ने प्रमोद गुप्ता से उनके समाचार पत्र की आड़ में फर्जीवाड़े में शामिल होने पर उसकी खैर खबर ली है। कुछ समाचार पत्रो ने अपनी साख बचाने के लिए उसके स्थान पर दुसरे व्यक्ति की तलाश भी शुरू कर दी है। कल तक लाल झण्डा चौक पर बर्तन की मामूली सी दुकान चलाने वाले प्रमोद गुप्ता की लाटरी लगने के पीछे की कहानी कुछ कम चौकान्ने वाली नहीं है। हम जिसे विस्तार से प्रतिदिन में प्रकाशित एवं प्रसारित करेगें।
व्यापार योजना आपको कम्पनी के साथ जुड़ने के लिए सर्वप्रथम Rs. 5990/- जमा कर कम्पनी का सदस्य बनना पड़ेगा। जिसके फलस्वरूप कम्पनी आपको दैनिक घरेलु उत्पाद (जैसे शक्कर, मेगी, आटा, लक्स साबुन, कोलगेट, बोरोप्लस, तेल आदि), एक बैग, एक सूट का कपड़ा, इंडक्शन कूकर चूल्हा आदि उत्पाद दिये जायेंगे।यह प्लान चार प्रकार से काम करता है। एक डायरेक्ट इनकम दूसरा बायनरी इनकम तीसरा इनडायरेक्ट इनकम चौथा रेगुलर इनकम । डायरेक्ट इनकम एवं बायनरी इनकम में आपको असीमित आय मिलती हैं और इनडायरेक्ट इनकम एक सीमित आय देगी, लेकिन दोनो में ही जोखिम शून्य है।
अगर किसी सदस्य को काम या प्लान नही समझ में आता है या वह करना नही चाहता है तो 7 दिनों के अंदर अपनी राशि वापस ले सकता है, जिसमें सिर्फ कम्पनी प्रोसेसिंग शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क Rs.475/- काटकर बाकी राशि Rs.5515/- रू आपको वापस कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment