मुम्बई। सम्पत्ति जब्त करने के कोर्ट के आदेश पर टिप्पणी के बाद शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे मुश्किल में पड़ सकते हैं। ठाकरे पर अदालत की अवमानना का मामला दर्ज हो सकता है। बिहार के आरा की अदालत ने बाले ठाकरे की सम्पत्ति जब्त करने के आदेश दिए थे।
इस पर जवाब देते हुए ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में लिखा था कि उनके पास सम्पत्ति के नाम पर केवल जूते और चप्पल है जो उनके घर के बाहर इकट्ठे होते हैं। जो भी हमारी सम्पत्ति लेने आएगा ये जूते चप्पल मराठी गौरव को बचाने के लिए हथियार में बदल जाएंगे।
No comments:
Post a Comment