ब्रिटेन में एक शख्स ने कई पर्सनल कंप्यूटरों में ऐसा जासूसी प्रोग्राम इंस्टॉल कर दिया, जिससे उसने कई लोगों की अश्लील तस्वीरें खींच ली। इस शख्स की चालाकी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और पुलिस ने इसे कैलिफोर्निया के फलर्टन शहर में इसके घर से इसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, गिरफ्तार किया गए ट्रेवर हारवेल नाम का यह शख्स कंप्यूटर टेक्नीशियन है। पुलिस के मुताबिक, इसके कंप्यूटरों से ऐसी 100 से ज्यादा तस्वीरें मिली हैं, जो इसने खींची थी। इसके द्वारा खींची गई तस्वीरों की असल संख्या हजार से भी ज्यादा है।
हारवेल नाम के इस आरोपी ने ऐसा प्रोग्राम इंस्टॉल किया था, जिसकी मदद से वह दूसरों के कंप्यूटरों और वेबकेम तक अपनी पहुंच बना लेता था और उसकी मदद से उन लोगों की पर्सनल लाइफ की तस्वीरें खींच लेता था। पुलिस ने बताया कि हारवेल एक लोकल कंप्यूटर रिपेयर कंपनी के लिए काम करता है।
पुलिस के मुताबिक, कंप्यूटर को एक्सेस करने के बाद वह आमतौर फीमेल यूजर्स की उस वक्त फोटो खींचता था, जब वह या तो बिना कपड़ों के होती थी या फिर कपड़े बदल रही होती थीं। इसके बाद वह इन तस्वीरों को एक रिमोट सर्वर पर स्टोर कर देता था और बाद में अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर लेता था।
पुलिस ने अपनी जांच उस वक्त शुरू की, जब उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने यह शिकायत की कि उसकी बेटी के कंप्यूटर पर इंटर्नल एरर के कुछ अजीब से मेसेज आ रहे हैं। मेसेज में सलाह दी जाती थी कि अगर आप अपने लैपटॉप को काफी देर तक भाप में रखेंगे तो उसका सेंसर साफ हो जाएगा। इस सलाह के बाद ज्यादातर लोग नहाते वक्त अपना लैपटॉप बाथरूम में अपने साथ लेकर चले जाते थे। इसी दौरान हारवेल तस्वीरें खींच लेता था।
No comments:
Post a Comment