Pages

click new

Saturday, July 23, 2011

युवा नहीं जागे तो भगवान भी नहीं बचा पायेगा यूपी को: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले के दौरे पर निकले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने केन्द्रीय धन के दुरुपयोग के साथ ही बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी राज्य सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि 20-25 साल से जाति और धर्म की राजनीति में फंसकर उत्तर प्रदेश निरंतर पिछड़ता जा रहा है.

पूर्वाचल के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन राहुल ने बलिया के टीडी कॉलेज में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उठे सवालों के जवाब में कहा कि बेरोजगारी की समस्या के लिए केन्द्र सरकार नहीं बल्कि राज्य सरकार जिम्मेदार है.

उन्होंने इस संबंध में पूछे गये एक सवाल पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के युवक प्रदेश से बाहर निकले और यह समझे कि हरियाणा और महाराष्ट्र में बेरोजगारी क्यों नहीं है.’ यह कहते हुए कि पिछले 20-25 वर्ष से उत्तर प्रदेश में जाति धर्म की राजनीति हो रही है और यह राज्य दिनों दिन पिछड़ता जा रहा है.

राहुल ने कहा, ‘यहां लोग प्रदेश के बारे में बात नहीं करते. वे अपनी जाति और धर्म के बारे में बात करते है.’ उन्होंने कहा कि सारी दुनिया आगे बढ़ रही है, 15 साल पहले आंध्र प्रदेश कहां था और आज कहां पहुंच गया है, जबकि उत्तर प्रदेश पिछड़ता जा रहा है.

यह दोहराते हुए कि केंद्र सरकार धन उपलब्ध करा सकती है, मगर उसका सदुपयोग उत्तर प्रदेश सरकार को करना है, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा, ‘केंन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश को मनरेगा, एनआरएचएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) आदि योजनाओं तथा बुंदेलखंड आदि अंचलों के विकास के लिए जबरदस्त आर्थिक सहयोग कर रही है. बुनकरो की सहायता के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, मगर इसका सदुपयोग होगा भरोसा नहीं होता.’

एनआरएचएम में धन के जबरदस्त दुरुपयोग और बंदरबांट का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि इस योजना के क्रियान्यवन के बारे में सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्ति की गयी जानकारी से खुलासा हुआ है कि यहां एक औरत को हर दस दिन पर बच्चा पैदा होता है.

उत्तर प्रदेश में राजनीति की दिशा बदलने के लिए युवकों को आगे आने का आहवान करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘यदि भट्टा पारसौल गांव के पांच सौ किसान एकजुट होकर देश के भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव के लिए मजबूर कर सकते है, तो हर क्षेत्र में अगर पांच-पांच युवक एकजुट हो जाये तो व्यवस्था भी बदल सकते है.’

संवाद सत्र में कुछ युवकों ने ये सवाल करके कि क्या वे अपनी मां और अपने संसदीय क्षेत्रों रायबरेली और अमेठी की ही तरह बलिया की तरफ भी ध्यान देगे और बेरोजगार युवक कांग्रेस से क्यों जुड़े, के जरिये राहुल को घेरने की भी कोशिश की.

इससे पूर्व शुक्रवार सुबह मऊ से बलिया आने की राह पर राहुल रेशम उद्योग के लिए कभी मशहूर रहे आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर इलाके में निवादा गांव भी गये और वहां चौपाल लगाकर बुनकर समुदाय की समस्याएं सुनी. निवादा में एक घंटे के प्रवास के दौरान व्यावसायिक समस्याएं जानने के साथ जब राहुल ने उनसे यह पूछा कि केन्द्र सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के बुनकरों के लिए शुरू की गयी ‘स्मार्ट कार्ड’ योजना का लाभ उन्हें मिल रहा है कि नहीं, तो बुनकरों ने एक स्वर में कहा कि सारा लाभ बिचौलिए और दलाल खा ले रहे हैं.

No comments:

Post a Comment