Pages

click new

Saturday, July 23, 2011

अमर सिंह के बाद अगली पेशी रेवती रमण सिंह की

 cash for vote

कैश फोर वोट: अब रेवती रमण से होगी पूछताछ

नई दिल्ली। कैश फोर वोट के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अमर सिंह से पूछताछ के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेता रेवती रमण से पूछताछ करेगी। इसके लिए क्राइम ब्रांच ने रेवती रमण को तलब
कैश फोर वोट के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अमर सिंह से पूछताछ के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेता रेवती रमण से पूछताछ करेगी। इसके लिए क्राइम ब्रांच ने रेवती रमण को तलब किया है। रेवती रमण फिलहाल दिल्ली में नही है। वे सोमवार को क्राइम ब्रांच के सामने उपस्थित हो सकते हैं। गौरतलब है कि कल क्राइम ब्रांच ने 3 घंटे तक अमर सिंह से पूछताछ की।
पूर्ण समन्वित
पूछताछ के दौरान सुहैल हिंदुस्तानी और संजीव सक्सेना से भी अमर सिंह का सामना करवाया। पूछताछ खत्म होने के बाद मीडिया से बिना बात करें ही अमर सिंह सीधे अपने घर चले गए।

क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने अमर सिंह से पहला सवाल एक फोन नंबर पर किया, दूसरा बैंक एकांउट पर व तीसरा संजीव सक्सेना से क्या रिश्ता है!, एक करोड रूपए के प्रश्न में अमर ने कहा कि संसद में दिखाए गए एक करोड रूपए मेरे नहीं थे और मुझे ये भी नहीं पता कि ये रूपए किसके थे। क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने सिंह से 12 सवाल पूछे। पुलिस सिंह से कैश फोर वोट के मामले में पूछताछ कर रही है। पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे का समय तय किया गया था। अमर सिंह तय समय से पन्द्रह मिनट पहले ही क्राइम ब्रांच ऑफिस पुहंच गए थे। वहीं पुलिस ने अमर सिंह से पूछताछ के लिए कई सबूत भी जुटा लिए है और दो दर्जन सवालों की एक लिस्ट तैयार की है।

पुलिस को उम्मीद है कि अमर सिंह से पूछताछ के बाद इस मामले में नया मोड आ सकता है और कई बातों का खुलासा होने की भी संभावना है। गौरतलब है कि सुहैल हिंदुस्तानी और संजीव सक्सेना ने अमर सिंह पर आरोप लगाए हैं कि उन्होनें अमर सिंह के कहने पर ही सांसदों को नोट पहुंचाए थे। उधर दिल्ली की एक अदालत ने गुरूवार को मामले में गिरफ्तार सुहैल हिंदुस्तानी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। हिंदुस्तानी इस मामले में दूसरा आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है।

No comments:

Post a Comment