Pages
▼
click new
▼
Saturday, July 23, 2011
बाबा रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण की डिग्रियां फर्जी निकलीं
वाराणसी। योग गुरू बाबा रामदेव के बेहद निकटतम आचार्य बालकृष्णन के ऊपर सीबीआई का शिकंजा कसता ही जा रहा है। उनके ऊपर पासपोर्ट को हासिल करने के लिए फर्जी पहचान पत्र और फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप लगा है जिसकी छानबीन की जा रही है। इस क्रम में सीबीआई टीम शुक्रवार को काशी के संपूर्णानंद विश्वविद्यालय पहुंची और वहां जाकर उन्होंने उनका कागजों की पड़ताल की।
दिल्ली की सीबीआई टीम शुक्रवार को बनारस के विवि पहुंची जहां पहुंचकर विश्वविद्यालय के वीसी से मिली और बालकृष्णन के कागजों के बारे में पूछा। जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक बालकृष्णन ने विश्वविद्यालय के जिन दस्तावेजों का प्रयोग किया है वो गलत और फर्जी है। जो प्रमाणपत्र दिये गये हैं वो बुलंदशहर के किसी लड़के के हैं।
जहां सीबीआई बनारस में उनके प्रमाणपत्र तलाश रही हैं वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बालकृष्णन हैं कहां के? हरिद्वार पुलिस ने नगर निगम में पहुंचकर कार्यालय से गायब दस्तावेजों के बारे में पड़ताल शुरू की। जिन कर्मियों के पास जन्म और मृत्यु का दस्तावेज थे, उनसे भी पूछताछ की गई। पुलिस ने ये जानने की कोशिश की क्या वाकई में बालकृष्णन सही में भारतीय है या नहीं।
No comments:
Post a Comment