Pages

click new

Thursday, July 28, 2011

स्कूली छात्राओं को साइकिल चैकों में उलझी

तहसील प्रमुख // मनोज सोनी (बेगमगंज // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क: 9893217906
toc news internet channal

बेगमगंज . स्कूली छात्राओं को साइकिल से स्कूल भेजने की शासन की योजना जिले भर में दम तोड़ रही है। कई ग्रामों में हाई स्कूल की छात्राओं को अभी तक साइकिल नही मिली है। परेशान छात्राएं मीलों पैदल यात्रा कर रोजाना स्कूल आना-जाना कर रही है। ऐसे कई गांव है जिनकी ८ से १० कि.मी. की दूरी पर छात्राऐं पैदल स्कूल जाती है। रोजना पैदल आना-जाना कर रही छात्राओं का कहना है कि कया करें हमें तो पढऩा हे इसलिए मजबूरी में आना-जाना करेगें ही अब तो कभी-कभी समय पर स्कूल नही जाने से शिक्षकों की डांट खाना पड़ती है। नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही छात्राओं को साइकिल उपलब्ध करा दी जाऐगी ऐसा कुछ कहना है शिक्षा विभाग के अधिकारियों का होता है। चैक प्रणाली बनी मुसीबत इस सत्र में शिक्षा विभाग ने छात्राओं के लिए स्वयं सायकिल की राशि चैक से देने का निर्णय लिया है इस चैक प्रणाली को लेकर पालकगण तो परेशान है ही इसके साथ छात्रों को बैंक चक्कर काटना पड़ेंगे। जबकि समस्त छात्र-छात्राओं को अभी तक चैक प्राप्त नही होने से सायकिल नही ले पा रही है। इसके साथ ही स्कूल ड्रेस के लिए भी चैक से पैसा दिये जाने से सौ-सौ रूपए के लिए बैंकों में खाते के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment