BHOPAL. आज 21वीं सदी का भारत दिन दूनी रात चौगनी तरक्की की रफ्तार के साथ भाग रहा है ऐसे समय में व्यवसाय के अध्याय में एक नया कीर्तिमान रचा है RMP ने जो एशिया में सबसे तेजी के साथ बढ़ता व्यवसाय है। जिसने 10 वर्षों से लगातार आगे बढ़ते हुए अपना नाम भारत में ही नहीं दूसरे कई देशों में परचम लहराया है। जिसे आप RMP इन्फोटेक प्रा.लि. के नाम से जानते है। जिसको भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी, इंदिरा गांधी अवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ गिनीज बंक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया और आज बड़े-बड़े ब्राण्ड Reliance, HCL, Wipro, Big Bazar जैसी कम्पनियॉ इसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है वैसे भी नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास 70 साल पुराना है और आज नेटवर्क मार्केटिंग की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी विदेशों में है और भारत में भी इसकी इसी तारतम्य में भोपाल के व्यवसायी श्री राकेश साहू जी (बिम्ब) ने RMP व्यवसाय को प्रोफेशन बिजनेस की तरह प्रारंभ करके सफलता की शुरूआत की है और सिल्वर एक्जीक्यूटिव बनकर अपनक आपको साबित किया हैै। इसके साथ ही भोपाल से आ.के. खाण्डवे जी को भी सम्मानित किया गया। यह समारोह भाजपा कार्यालय (दीनदयाल परिसर में) आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में त्डच् बिजनेस से करोड़पति श्री दुर्गेश चिपाठी जी एवं भापोल से पूर्व विधायक श्री पी.सी. शर्मा जी के साथ संजय पांडे, विनोद मिश्रा जी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment