Pages

click new

Saturday, July 2, 2011

गाडरवारा :अस्पताल में इलाज की जगह जख्म

ब्यूरो प्रमुख// राजीव जैन (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
गाडरवारा। भारत में भ्रष्टाचार की जो बाढ़ आई है वह करीबन हर शहर व हर गांव में है। गाडरवारा शहर भी इससे अछूता नहीं रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण गुरूवार को प्रकाश में आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय हनुमान वार्ड निवासी मोहन उर्फ बंटी/मुन्नालाल रजक 9 जून 2011 दिन गुरूवार को शाम 7 बजे अपने भतीजा शिवम को अस्पताल ले गये। जिसके सिर पर गंभीर चोट थी। उस समय चिकित्सालय में केवल नर्स श्रीमती सुनीता शर्मा मिली, जिनसे इलाज के लिये कहा गया। सुनीता शर्मा द्वारा इलाज के पहले 500रू. मांगे गये, पैसे न देने की स्थिति में मोहन रजक के साथ न केवल अभद्र व्यवहार किया बल्कि उसके साथ अस्पताल में मारपीट की गई। कई घंटो तक उसके भतीजे के सिर से खून बहता रहा्र किन्तु सुनीता शर्मा द्वारा इलाज नहीं किया गया। इलाज न किये जाने के कारण पीडि़त इसकी शिकायत करने थाना पहुॅचा, जहां उसकी रिपोर्ट भी दर्ज नही की गई। सहयोगियों के आने के बाद लडक़े का इलाज बड़ी मशक्कत के बाद किया गया। इस घटना के बाद नर्स के द्वारा दूसरे दिन झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई।
महोदय जी उक्त नर्स हमेशा चिकित्सालय में मरीजों के साथ इसी तरह का अभद्र व्यवहार करती है तथा इलाज के नाम पैसे ऐंठती है। सुनीता शर्मा नर्स की पहुॅच ऊपर तक होने के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसी नर्सो के कारण मरीज चिकित्सालय में आने से घबराते है, क्योंकि इनके द्वारा झूठी शिकायतें दर्ज कराने की धमकियंा दी जाती है। पीडि़त ने उगा प्रशासन से स्थानीय चिकित्सालय में पदस्थ उक्त नर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की अपेक्षा व्यक्त की है जिससे मरीजों को भविष्य में ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

No comments:

Post a Comment