Pages

click new

Wednesday, July 20, 2011

मृत बच्चा वापस करने लौटी महिला


प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal

शहडोल. पिछले अंक में जिला अस्पताल से बच्चा बदले जाने की खबर प्रकाशित किया गया। जिसमें अस्पताल प्रबंधन में अफरा तफरी मच गई और आनन-फानन में जननी एक्सप्रेस भेजकर ग्राम चंदेला थाना ब्यौहारी से बिकुनी बाई पति रामसुन्दर को जिला अस्पताल में कार्यरत डाक्टरों द्वारा मृत बच्चा दिया गया था जो बच्चा लेकर अपने गांव चली गई।
बच्चा बदला कैसे
बिकुनी बाई ने बताया कि वह एवं पुनिया अगल बगल के विस्तर में भर्ती हुए दोनों के नार्मल जच्चा हुआ जिसमें दोनों की नाजुक हालत थी। बिकुनी के लडक़ी हुई तथा पुनिया का लडक़ा जो कुछ ही देर में मर गया जिसकी जानकारी डाक्टर द्वारा परिजनों को सूचित किया। दोनों बच्चों को आईसीयू में रखा गया था और उनका इलाज किया जा रहा था। बिकुनी की छुट्टी हुई और उसे मृत बालक थमा दिया गया जब कि पैदा होने के कसमय उस बताया गया था कि उसकी कोख में लडक़ी पैदा हुई है और छुट्टी के बाद मृत लडक़ा दे दिया गया।
पता तब हुआ
अस्पताल में भर्ती पुनिया बच्ची को दूध पिला रही थी तभी वह लैट्रिन कर दी तो उसे धुलाने के लिए वह अपनी ननद से कही कि धुला लाओं तब उसे पता चला कि यह तो लडक़ी है। पैदा होने के बाद उसे लडक़ा बताया गया था तभी से अस्पताल में हडक़ंप मच गया जबकि पुनिया का लडक़ा पैदा होते ही मर गया था।

सीएमएचओ ने बताया

हम बच्चा वापस बुलावा लिया हैं और डीएनए जांच करायेंगे अगर सही निकला तो जिसका बच्चा है उसे दे दिया जायेगा। ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी व डाक्टर जो भी रहे होगे उनके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जायेगी वैसे कलेक्टर की ओर सूचना दे दिया गया है। कलेक्टर जैसा कहेंगे वैसा हम लोग करेंगे। वैसे अस्पताल के संबंध में सिविल सर्जन जिम्मेवार है।
सिविल सर्जन ने कहा
मुझे बाद में पता चला तब मैं वार्ड में जाकर हकीकत पता किया वहा कौन ड्यूटी पर रहा इसका पता नहीं चल सका डाक्टर सुनील हथगेल उस समय बच्चों की जांच कर रहे थे उन्होंने ही जानकारी दी है जो बच्चा बदला इसकी जिम्मेवारी हमारी है। गलती हो गई जिसका खामियाजा मैं स्टाप के एक दिन का वेतन रोक कर भरूगां। वह ग्रामीण महिला परेशान हुई इसका मुझे अफसोस है मैं उसके प्रति सहानुभूति रखता हूॅ।

No comments:

Post a Comment