Pages

click new

Wednesday, July 20, 2011

चोर - सिपाही का खेल हो रहा है


बैतूल // राम किशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 74895 92660
toc news internet channal

बैंक अधिकारी के घर डेढ़ लाख की चोरी
बैतूल. अकसर बचपन में लुका - छिपी और चोर - सिपाही का खेल खेला जाता था लेकिन वह अब बंद नहीं हुआ है। इस समय बैतूल जिले में पुलिस और चोरो के बीच लुका - छिपी और चोर - सिपाही का खेल चल रहा है। दोनों को इस रोचक खेल में बड़ा आंनद आता है तभी तो दो अकसर उक्त खेल खेलते है। चोर थक जाए तो पुलिस पकड़ लेती है और पुलिस थक जाए तो चोर पकड़ में आ जाते है। इन दिनो चोरों ने बीती रात को गौठाना क्षेत्र में भूमि विकास बैंक के रिटायर्ड अधिकारी के सूने मकान को निशाना बना डाला।

घर से मोटरसाइकिल और टीवी सहित डेढ़ लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गए। गौठाना शारदा नगर निवासी भूमि विकास बैंक के रिटायर्ड अधिकारी शशिकांत तिवारी के घर चोरों ने तीन दरवाजों के ताले तोडक़र लगभग डेढ़ लाख रूपए के सामान और नगदी पर साफ कर दिया। श्री तिवारी ने बताया कि चोर घर में से सोने के कंगन, मंगलसूत्र, मोटरसाइकिल, कलर टीवी और नकद पांच हजार रूपए चोरी कर ले गए हैं। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एफएसएल टीम और पुलिस ने मकान का निरीक्षण किया है। तिवारी ने बताया कि घर के सभी सदस्य 23 जून से होशंगाबाद गए हुए थे। सुबह घर के दरवाजे खुले होने पर पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में भी गौठाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी हो चुकी हैै। पुलिस को इस चोरी का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ते ही जा रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। चोरो को सुंघते पुलिस का डॉग भी चोरी की घटनाओं के बाद संूघते हुए फांसी खदान क्षेत्र में ही जाकर दो, तीन संदिग्ध मकानों के आसपास जाकर खड़ा हो गया लेकिन फिर वह भी काम करना बंद कर देता है। बताया जाता है कि जहां पर जाकर पुलिस का डॉग रूका वहां पर एक मकान किसी पुराने चोर का भी है। गौठाना क्षेत्र में कुछ माह में हुई दो,तीन चोरी की वारदातो के बाद भी पुलिस का नुराकुश्ती का खेल जारी है।

हर बार डॉग ने फांसी खदान क्षेत्र की ओर कूच किया है लेकिन इसके बावजूद पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम रही है। बैतूल जिले में बढ़ते अपराधो को अब जनता ही पता करके पुलिस तक खबर लाकर देती है लेकिन पुलिस गुमसुम किसी चमत्कार का इंतजार कर रही है। अभी कुछ दिन पहले ही फांसी खदान क्षेत्र के लोगों ने चोरो को खदेड़ा बल्कि उनका पीछा कर उन्हें धरदबोचा और पुलिस के हवाले भी किया। फांसी खदान क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी के प्रयास जारी थे जिसमें कुछ घरों में दरवाजे भी तोड़े गए थे। लगातार संदिग्ध लोगों की क्षेत्र में आवाजाही थी। बीती रात को फिर संदिग्ध लोगों को देखा तो इन युवाओं के दल ने उन्हें ललकारा तो यह संदिग्ध लोग भाग खड़े हुए।

इन्हें मोटरसाइकिल से भागता हुआ देख युवाओं ने ऑटो से इनका पीछा किया और इन्हें लल्ली चौक पर दबोच लिया। चोर और जनता की हाथापाई भी हुई दो लोगों को चोटे भी आई लेकिन युवाओं ने हौसला नहीं हारा और जान पर खेल कर तीनों लोगों को पुलिस को सौपा जब पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो फिर पुलिस अधिक्षक कार्यालय का घेराव कर उन्हे इस मामले की शिकायत की। भारी दबाव के बाद पुलिस ने देर-सबेर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। युवकों ने बताया कि इन संदिग्ध को लेकर पहले भी पुलिस को तीन बार सूचनाएं दी गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।



No comments:

Post a Comment