Pages

click new

Thursday, August 11, 2011

सेन्ट्रल प्रेस क्लब के गणेश साकल्ले अध्यक्ष और राजेश सिरोठिया महासचिव बने


सेन्ट्रल प्रेस क्लब के गणेश साकल्ले अध्यक्ष और राजेश सिरोठिया महासचिव बने, नई कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पत्रकारों द्वारा संचालित सेन्ट्रल प्रेस क्लब के आज भोपाल में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुये। जिसमें दैनिक भास्कर के संस्करण डीबी स्टार के कार्यकारी संपादक गणेश साकल्ले अध्यक्ष तथा नव दुनिया के संयुक्त संपादक राजेश सिरोठिया महासचिव बने।
सेन्ट्रल प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा सेन्ट्रल प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कुमार भंडारी ने आज गुरूवार 11 अगस्त 2011 को सेन्ट्रल प्रेस क्लब की विशेष बैठक के दौरान की। सेन्ट्रल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के समस्त पदो के लिये निवर्तमान अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह ने प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने नवगठित कार्यकारिणी का सर्वानुमति से गठन किये जाने का समर्थन किया। जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री मदनमोहन जोशी, श्री महेश श्रीवास्तव, श्री मनोज माथुर, सेन्ट्रल प्रेस क्लब राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कुमार भंडारी, सेन्ट्रल प्रेस क्लब भोपाल के निवर्तमान अध्यक्ष एन.के. सिंह, मुख्य समन्वयक विजय कुमार दास ने अपने-अपने विचार रखे। सेन्ट्रल प्रेस क्लब के नवागत अध्यक्ष श्री गणेश साकल्ले तथा महासचिव राजेश सिरोठिया ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सेन्ट्रल प्रेस क्लब की उपयोगिता प्रेस क्लब द्वारा अभी तक किये उल्लेखनीय कार्यो, उसके महत्व और गठन पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से यह भी कहा कि देश के अन्य राज्यों की भांति सेन्ट्रल प्रेस क्लब अपनी पहचान बनाएगा। साथ ही पत्रकारिता के पवित्र पेशे के उदात्त मानदण्डों को अंगीकार करते हुये काम करेगा।
सेन्ट्रल प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर श्री गणेश साकल्ले, दैनिक भास्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुश्री सुचांदना गुप्ता, द टाइम्स आफ इंडिया, श्री अरविन्द शर्मा, पीटीआई, उपाध्यक्ष श्री क्रांति चतुर्वेदी, नवभारत, श्री मृगेन्द्र सिंह, दैनिक जागरण, सुश्री शाइनी के.एस, आउटलुक अंग्रेजी., श्री अजय त्रिपाठी, साधना न्यूज, महासचिव श्री राजेश सिरोठिया, नवदुनिया, संयुक्त सचिव श्री प्रकाश भटनागर, एलएन स्टार, श्री भारत शास्त्री, लाइव इंडिया, श्री कन्हैया लोधी, राजएक्सप्रेस, श्री राहुल नरोन्हा, हिन्दुस्तान टाइम्स, श्री संजय रायजादा, सहारा समय, श्री अंकित जैन, ईएमएस, सुश्री आरती शर्मा, सांध्यप्रकाश, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री के.डी. शर्मा, दैनिक नई दुनिया को सर्व सम्मति से चुना गया।
कार्यकारिणी में श्री अरूण कुमार भण्डारी, श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, श्री उमेश त्रिवेदी, श्री विनोद पुरोहित, श्री रमेश शर्मा, श्री विजय कुमार दास, श्री अमित जैन, श्री रंजन श्रीवास्तव, श्री अरूण पटेल, श्री शिव अनुराग पटैरिया, श्री हदयेश दीक्षित, श्री अक्षत शर्मा, श्री राकेश दीवान, श्री आत्मदीप, श्री शशिकांत त्रिवेदी, श्री जगदीप सिंह बैस, श्री गिरीश शर्मा, श्री वीरेन्द्र सिन्हा, श्री प्रशांत जैन, श्री पंकज पाठक, श्री मधुकर द्विवेदी, श्री मनीष गौतम, श्री शरद द्विवेदी, श्री सोमदत्त शास्त्री, श्री महेन्द्र गगन, श्री नासिर हुसैन, सुश्री रूबी सरकार, श्री संजीव श्रीवास्तव, श्री सरमन नगेले, श्री विनोद उपाध्यय, प्रदीप गुप्ता पल्ली को सर्वसम्मति से चुना गया है।
संरक्षक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार श्री मदन मोहन जोशी, श्री महेश श्रीवास्तव, डॉ मनोज माथुर, श्री राजेन्द्र शर्मा, डॉ. सुरेश महरोत्रा, श्री गिरजा शंकर, श्री विजयदत्त श्रीधर, श्री लज्जा शंकर हरदेनिया को रखा गया है।
सेन्ट्रल प्रेस क्लब की गतिविधियों को गति देने तथा उसके सुचारू रूप से संचालन के साथ-साथ अतिथियों से समन्वय करने के लिये श्री विजय कुमार दास को मुख्य समन्वयक बनाया गया है। श्री शिवअनुराग पटैरिया, पंकज पाठक और वीरेन्द्र सिन्हा को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सेन्ट्रल प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कुमार भंडारी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करने के बाद यह भी कहा कि सेन्ट्रल प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कार्यकारिणी यथावत रहेगी।
आभार व्यक्त सेन्ट्रल प्रेस क्लब के निवर्तमान उपाध्यक्ष पंकज पाठक ने किया। सेन्ट्रल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस विशेष बैठक में राजधानी भोपाल के अनेक पत्रकार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment