बैतूल जिले में घर - घर तक पैठ बनाने वाली अमर शापर्स आखिर सबको चूना लगाने के बाद मर ही गई। नेटवर्किंग के माध्यम से कृपाशंकर सिंह एण्ड कंपनी बैतूल जिले में छै करोड़ रूपए का लम्बा चौड़ा चूना लगाते रही और प्रशासन और पुलिस विभाग शिकायत का इंतजार करते रहे। आखिर वे ही लोग सामने आए जो कल तक अमर शापर्स को जिंदा रखे हुए थे। शहर के भाजपा समर्थक एवं सत्तापक्ष के विभिन्न संगठनो से जुड़े एक दर्जन से अधिक थोक व्यापारियों ने अमर शापर्स के संचालक पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने बकायदा इसकी शिकायत एसपी से कर संचालक पर मामला दर्ज करने की मांग की है। बैतूल वितरक एवं थोक व्यापारी संघ के पदाधिकारियों धर्मेन्द्र मेहता, धीरज हिराणी आदि के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि कृपाशंकर सिंह द्वारा अमर शापर्स के नाम से दुकान संचालित की जा रही है। शहर के व्यापारियों से लाखों रूपए का माल उधार लिया है। बदले में चेक दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment