|
भोपाल में सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद को दिनदहाड़े हत्या
भोपाल। सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद को दिनदहाड़े मंगलवार 11.30 बजे गोली मार कर हत्या कर दी गई । गोली किसने और क्यों मारी? अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। शेहला आज अन्ना के समर्थन में सड़कों पर उतरने वाली थीं। बताया जा रहा है कि शेहला मंगलवार सुबह गाड़ी से अपनी घर से निकली थी तभी कोहेफिजा इलाके में उन्हें गोली मारी गई। शेहला उदय संस्था की प्रेसीडेंट थीं। प्रदेश में अन्ना हजारे के आंदोलन में सहयोग कर रही एमपी अगेंस्ट करप्शन के साथ 280 संस्थाओं की टीम को शेहला लीड करने वाली थीं। शेहला मंगलवार को सुबह 10 बजे से 100 मीटर लंबा एक बैनर लेकर शहर की हर गली हर मोहल्ले और हर संस्था के सामने मार्च करने वाली थीं। आम आदमी की राय का यह बैनर लेकर शेहला यह जानने की कोशिश करने वाली थी कि आखिर प्रदेश की आम जनता क्या चाहती है ? शेहला ने 14 अगस्त को अखबारों को कहा था कि हम दिल्ली नहीं जाएंगे। हम अन्ना को मरता हुआ नहीं देखना चाहते, इसलिए अपने ही राज्य में रहकर अपने-अपने इलाके में भ्रष्टाचार का विरोध करेंगे। शैला मसूद भोपाल की प्रखर आरटीआई एक्टिविस्ट थी और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन में भी हमेशा से सक्रिय रही हैं। शैला पर्यावरण और टाइगर से जुड़े मुद्दों को लेकर हमेशा से ही आवाज उठाती रही थी। शैला मसूद ने मध्य प्रदेश के टूरिज्म विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खुलासे के लिए भी कई स्तर पर मुहिम चला रखी थी। आज हत्या से पहले घर से निकलते वक्त भी शैला ने अपने फेसबुक पर अपडेट करते हुए बताया था कि वो अन्ना के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने जा रही हैं और लोगों से भी उन्होंने सड़कों पर उतरने की अपील की थी। भोपाल पुलिस ने शैला की हत्या के मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के किसी भी कारण का खुलासा नहीं किया है। इन्होंने पिछले दिनों टूरिज्म विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई थी। जिसके कारण वो सरकार की नजरों की किरकिरी बन गई थी। इसके अलावा भोपाल की प्रोग्रेसिव महिलाओं को भी एक मंच पर लाने का काम किया था और अन्ना हजारे के आंदोलन में भी सेहला काफी सक्रिय रही थी। घर से निकलने पहले शैला ने अपने फेसबुक पर भी लोगों से अन्ना के समर्थन में भोपाल में सड़कों पर उतरने की अपील लगातार कर रही थी। |
|
Pages
▼
click new
▼
No comments:
Post a Comment