Pages

click new

Tuesday, August 2, 2011

बौखलाए येदयुरप्पा ने वेंकैया का लैपटॉप तोड़ा, मंत्री को मारा

29
yeddyurappa.jpg
अनिल कुमार
बेंगलुरु।। कर्नाटक में कुर्सी छिनने से बौखलाए बी.एस. येदयुरप्पा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, रविवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद येदयुरप्पा की नाराजगी का यह आलम यह था कि उन्होंने बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू का लैपटॉप उनके हाथ से छीनकर फर्श पर पटक दिया। यही नहीं, उन्होंने अपने एक करीबी मंत्री को थप्पड़ तक जड़ दिया।

वेंकैया के लैपटॉप को पटकने की घटना होटल ललित अशोक के एक कमरे में हुई, जहां नायडू समेत पार्टी के केंद्रीय नेता येदयुरप्पा से इस्तीफा मांगने के लिए ठहरे हुए था। सूत्रों ने बताया कि अब तक वेंकैया हमेशा से येदयुरप्पा का बचाव करते आए हैं लेकिन इस बार वह भी पार्टी आलाकमान के रुख के मुताबिक इस्तीफे के समर्थन में थे। यह भी बताया जा रहा है कि वेंकैया ने येदयुरप्पा के समर्थन में चिट्ठी लिखने से भी मना कर दिया था।

इन वजहों से येदयुरप्पा, वेंकैया से खार खाए हुए थे। जब वेंकैया ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने लैपटॉप छीनकर फर्श पर पटक दिया।

लिंगायत समुदाय के इस नेता का गुस्सा यहीं नहीं थमा। बताया जा रहा है कि उनके करीबी राज्य मंत्री ने जब उन्हें रेस कोर्स रोड पर मौजूद उनके घर पर जगाया तो उन्होंने मंत्री को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। पार्टी के सूत्रों ने येदयुरप्पा के गुस्से का शिकार मंत्री का नाम बताने से इनकार कर दिया।

येदयुरप्पा बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस्तीफा मांगे जाने को लेकर तो नाराज हैं ही, उन्हें इस बात का मलाल है कि पार्टी उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुनने की आजादी नहीं दे रही है।

No comments:

Post a Comment