Pages

click new

Tuesday, August 2, 2011

दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित

toc news internet channal

कोरबा ! शिक्षक पति व उसके परिजनों द्वारा दहेज के प्रताड़ित की जा रही नवब्याहता को पुलिस ने जहां अभी तक राहत नहीं दी है, वहीं आरोपियों द्वारा मिल रही धमकियों से पूरा परिवार दहशत में है। दहशतजदा परिवार ने आज एसपी से मिलकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आग्रह किया।
मूलत: मध्यप्रदेश प्रांत के सतना निवासी मो. आबाद ने पुत्री आशिया परवीन का विवाह 22 मई 2009 को रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पथर्रीपारा निवासी एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत मदनपुर के विद्यालय में शिक्षाकर्मी वर्ग-2 के रूप में कार्यरत मो. नियाज खान के साथ तय की थी। यथासंभव उपहार आशिया को उसके परिजनों ने भेंट किया था। विवाह के बाद से पति के साथ रह रही आशिया के मुताबिक शादी के करीब 4-5 माह बाद से उसे ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। बहन की शादी के कारण वह लंबे समय तक शांत रही, लेकिन जब हद हो गई और पति ने घर से निकाल दिया तब इसकी सूचना अपने पिता को दी। रामपुर पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट लिखानी चाही गई परंतु रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पीड़िता ने एसपी से मुलाकात की।

एसपी सुंदरराज पी. के निर्देश पर कोतवाली में पति मो. नियाज खान सहित सास खैरबाई, ननद मुन्नी, गुड्डी, नंदोई सलीम और अकरम के खिलाफ धारा 498 ए, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया। रिपोर्ट दर्ज किये जाने के बाद भी घटना क्षेत्र रामपुर पुलिस चौकी होने के कारण यहां की पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। पीड़िता आशिया परवीन और उसके पिता मो. आबाद ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं। यहां तक कि वे कहीं भी जाते हैं तो उनका हीरोहोण्डा सीडी डॉन क्रमांक 9044 के जरिए दो लोगों द्वारा पीछा भी किया जाता है। परेशान होकर आशिया ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर व्यथा सुनाई। एसपी ने कार्यालय से ही रामपुर चौकी प्रभारी श्रीमती अंजू चेलक को दो दिन के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं। देखना यह है कि एसपी के इस निर्देश पर कब तक अमल हो पाता है। सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि आरोपीगण अपनी अग्रिम जमानत कराने के लिए भी प्रयासरत हैं और रामपुर चौकी में पदस्थ कुछ कर्मियों द्वारा उन्हें मदद की जा रही है।

No comments:

Post a Comment