Pages

click new

Monday, August 8, 2011

बैंक से लोन दिलवाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश

toc news internet channal

धमतरी ! क्राईम ब्रांच ने फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर बैंक से लोन दिलवाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर उसके मास्टर माईंड सहित एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से विभिन्न बैंको के सील, पटवारी, हल्का नंबर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कुरूद, धमतरी के अलावा कोरी ऋण पुस्तिका नक्शा बी. वन के कागजात सत्यापित एन ओसी के अलावा अन्य कागजात बरामद किये है।

क्राईम ब्रांच ने बताया तीन दिनों पहले ग्राम भटगांव का एक युवक हेमराम साहू पिता पचकौड़ साहू ऋण पुस्तिका लेकर लोन लेने देना बैंक गया था बैंक के अधिकारियों ने उनके ऋण पुस्तिका को जांच के लिए अपने अधिवक्ता अशोक सोलंके के पास तहसील कार्यालय भेजा। अधिवक्ता श्री सोलंके ने ऋण पुस्तिका को लेकर सीधे पटवारी के पास जाकर पूछा कि ऋण पुस्तिका में किए गये हस्ताक्षर एवं सील आपके हैं। पटवारी ने हस्ताक्षर को देखकर स्पष्ट रूप से इंकर किया। अधिवक्ता ने ऋण पुस्तिका के साथ हेमराम साहू को सिटी कोतवाली धमतरी के सुपुर्द कर दिया। इधर इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिला क्राईम ब्रांच टीम को सौंप दिया। क्राईम ब्रांच टीम ने दो दिनों तक लगातार प्रयास कर फर्जी ऋण पुस्तिका, बैंक एन. ओ. सी. बनाने वाले गिरोह तक पहुंचने में सफलता पायी। क्राईम ब्रांच टीम ने सबसे पहले तेजेन्द्र साहू पिता सुरेन्द्र बोदाछापर, डोमन धु्रव पिता जागेश्वर धु्रव बोदाछापर को पकड़कर पूछताछ किया जिन्होंने बताया कि इस गिरोह का प्रमुख सरगना ग्राम गागरा का पूर्व सरपंच नरेश बघेल पिता भगवानदास बघेल है। नरेश बघेल के पास से ओरियंटल बैंक, बड़ौदा बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पंजाब बैंक, भूमि विकास बैंक, बिलासपुर रायपुर क्षेत्रीय बैंक, यूनियन बैंक, यूनियन बैंक, प्राथमिक साख माकरदोना, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर से सील तथा पटवारी हल्का नंबर एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार कुरूद एवं धमतरी के सील के अलावा कोरा ऋण पुस्तिका नक्शा, बी. वन के कागजात सत्यापित एन. ओ. सी. के अलावा अन्य कागजात बरामद किया गया है। बरामद कागजात से पता चलता है कि ये सभी आरोपी धमतरी जिले के किसानों को फर्जी तरीके से लोन दिलाने के अलावा फर्जी एन.ओ.सी., फर्जी ऋण पुस्तिका, फर्जी नक्शा खसरा देने के काम में संलग् थे। पुलिस ने आज आरोपी नरेश बघेल एवं डोमन धु्रव को धारा 420, 467, 468 भादवि. के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों ने विवेचना के दौरान पूछताछ में इनके गिरोह से जुडे अन्य व्यक्तियों का भी नाम सामने आ सकता है। इस कार्रवाई को जिला क्राईम ब्रांच के टीम एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी के संयुक्त टीम द्वारा किया गया है।

No comments:

Post a Comment