Pages

click new

Monday, August 8, 2011

पुलिस हिरासत में युवक की मौत...?

मरने से पहले नाम व पता तक नहीं बताया
toc news internet channal

भिलाईनगर ! डकैती के प्रयास में क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़े गए युवक की पुलिसिया पूछताछ के दौरान हुई मौत को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। पुलिस इस मामले में अस्पताल में हुई सामान्य मौत बता रही है। इस सबंध में पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही है वहीं पुलिस के बड़े आला अफसरों का मोबाईल बंद मिला। संदिग्ध हालत में हरिनगर में पुलिस की गिरफ्त में आये आंध्रप्रदेश के युवक की पुलिस हिरासत में मौत ने अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिये है। इस घटना को लेकर सुबह से ही पुलिस के अधिकारीगण पत्रकारों के फोन को रिसिव नहीं कर रहे थे। पुलिस का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने से बचते नजर आये। पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की क्राईमब्रांच पुलिस की पिटाई से मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने 'देशबन्धु' से दूरभाष पर चर्चा के दौरान कहा कि युवक की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच करवाई जायेगी और डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जायेगा। पूरे पोस्टमार्टम की कार्यवाही की विडियों रिकार्डिंग करवायी जायेगी।

इस अप्रत्याशित घटना से पुलिस महकमे में सदमे की स्थिति बन पड़ी है। इस घटनाक्रम का अहम पहलू यह है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस मरने वाले से उसका नाम व पता तक उगलवा नहीं सकी। विभिन्न सूत्रों एवं क्राईम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार 3-4 अगस्त की रात्रि हरिनगर के रहवासियों की सूचना पर गस्ती पुलिस दल ने संदिग्ध हालत में 32 से 35 वर्षीय एक युवक को धरदबोचकर पुछताछ हेतु क्राईम ब्रांच लाया गया। क्राईमब्रांच के परिसर स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की पुलिसिया पिटाई से मौत हो जाने की खबर आज शहर में तेजी से आग की तरह फैल गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्ग के हरीनगर स्थित एसएन महापात्र के घर पर लूट की वारदात करने चार युवक पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे। लेकिन महापात्र के जाग जाने और विरोध करने के बाद चारों लुटेरे उल्टे पांव भाग निकले। इसकी सूचना महापात्र ने तत्काल मोहननगर पुलिस थाने को दी। जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम ने चार में से एक युवक को रात में ही दबोच लिया। बताया जाता है कि उक्त युवक को क्राईमब्रांच पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा पुलिस को न तो अपना नाम बताया गया और न ही पते की जानकारी दी गई। उसके तेलुगु भाषी होने से बस यही अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका संबंध आंध्र प्रदेश के किसी पेशेवर अपराधिक गिरोह से है।

बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा अपना नाम व पता नहीं बताने से गुस्साये क्राईमब्रांच की पिटाई से उक्तक युवक घायल हो गया, घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत आज सुबह हो गई। इस बारे में क्राईमब्रांच प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी से संपर्क की कोशिशें लगातार की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस के आला अफसर भी अब तब में जवाब देने की बात कहते हुए टालमटोल करते रहे।
पोस्टमार्टम की विडियों रिकार्डिंग
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि प्रकरण की मजिस्ट्रेट से जांच करवाई जायेगी तथा मृत युवक की पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम द्वारा की जावेगी। पूरे पोस्टमार्टम कार्यवाही की विडियों रिकार्डिंग करवायी जायेगी। युवक के मौत के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात् ही कुछ भी स्पष्ट कहा जा सकता है कि युवक की मौत कैसे हुई है? अमित कुमार ने कहा कि इस प्रकरण में जाचं के दौरान किसी को दोषी पाया जाता है तो उसे दण्डित भी किया जायेगा। युवक के संबंध में पुलिस के पास स्पष्ट कोई जानकारी नहीं है कि युवक कहा का रहने वाला है और उसका नाम, पता क्या है।

No comments:

Post a Comment