Pages

click new

Monday, August 8, 2011

बंदर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली


toc news internet channal

जबलपुर। अभी तक लोगों ने आदमी को फांसी लगाते सुना और देखा है, लेकिन आश्चर्य तो तब हो गया जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की सुबह एक बंदर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गई। जब एंटी-पोचिंग विभाग के कर्मचारी बंदर को नीचे उतार रहे थे, तब बाकी बंदरों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, बमुश्किल स्थिति काबू में आ पाई।एंटी-पोचिंग प्रभारी आरके कुम्हरे ने बताया कि मेडिकल प्रबंधन द्वारा सुबह सूचना दी गई कि मेडिकल की तीसरी मंजिल के हॉल में एक बंदर ने फांसी लगा ली है, यह सुनकर आश्चर्य हुआ, लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो घटना सही थी, मेडिकल के हॉल के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे और चार-पांच बंदर शोक मना रहे थे, बंदर ने छत में लगे हुक में रस्सी बांध ली थी और गले में फंदा लगाकर फांसी पर लटक गया।

उन्होंने ने बताया कि जिस हॉल में बंदर ने फांसी लगाई है, उसके पास में एक केन्टीन भी है, जिसके आसपास कई बंदरों का डेरा लगा रहता है। मेडिकल में यह चर्चा भी रही कि कुछ बंदरों ने पहले उस बंदर पर हमला किया था, बाद में उसे फांसी पर लटका दिया।एंटी-पोचिंग प्रभारी ने बताया कि जब बंदर को रस्सी खोलकर नीचे उतारा गया, उसी समय वहां उपस्थित बंदरों ने उसकी डेथ बॉडी को ले जाने से रोक लिया, सभी बंदरों ने गुर्राकर वन कॢमयों को डराया और उन्हें खदेड़ा। किसी तरह उन पर काबू पाया गया और बंदर को मेडिकल के बाहर लाया जा सका। आनंदकुंज गढ़ा में एक बंदर को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला। एंटी-पोचिंग प्रभारी आरके कुम्हरे ने बताया कि आनंद कुंज के पास आज कुछ कुत्तों ने एक बंदर पर हमला कर दिया, जिससे वह लहुलुहान हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और बंदर को सुरक्षित किया। घायल होने बाद नागरिकों ने उसकी मरहम पट्टी की और इसकी सूचना वन विभाग को दी। जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment