Pages

click new

Saturday, September 24, 2011

सरपंच को ब्लैकमेल कर रहे दो टीवी जर्नलिस्ट धरे गए, जमकर पिटाई

फर्जी पत्रकार
फर्जी पत्रकार
खबर पंजाब से है. धुरी के नजदीक के एक गाँव के सरपंच को ब्लैकमैल करने वाले दो इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों की गाँव वासियों ने जमकर धुनाई की. ये पत्रकार सरपंच से गांव में कराए गए काम में गड़बड़ बताकर उन्हें बार बार फोन कर रहे थे और बदले में दस हजार रुपये मांग रहे थे.
सरपंच ने एक बार पूरी तैयारी के साथ दोनों पत्रकारों को पैसे देने के लिए एक जगह बुला लिया और उन्हें पकड़वा दिया. लोगों ने उन्हें पकड़कर खूब पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई के दौरान लोगों ने पत्रकारों के कपड़े भी उतरवा कर अधनंगा करा दिया. पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला शेरपुर के चांगली गाँव का है. उधर, लोगों का कहना है कि गांववासियों द्वारा सबक सिखा दिए जाने के बाद अब वे पत्रकार जरूर डरेंगे जो पत्रकार होने के नाम पर दूसरों पर रौब गालिब करते फिरते हैं और जगह जगह उगाही करने की फिराक में रहते हैं. इस प्रकरण से संबंधित वीडियो नीचे है, जिसे पंजाब केसरी से साभार लेकर यहां प्रसारित किया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment