Pages

click new

Wednesday, September 28, 2011

सुबोधकांत सहाय केन्द्रीय पर्यटन मंत्री पतांजलि सप्ताह उत्सव २०११ के मुख्य अतिथि होंगे

भोपाल। विजय तिवारी, महासचिव, योग कान्फेडेरेशन आफ इंडिया ने बताया कि श्री सुबोधकांत सहाय, माननीय केन्द्रीय पर्यटन मंत्री, भारत सरकार पतांजलि सप्ताह उत्सव-2011 के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान कई विदेशी मेहमान, सांसद, म.प्र. शासन के मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम भोपाल एवं म.प्र. को आध्यात्मिक पर्यटन हब एवं अंतराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र बनाने में एक सशक्त कदम होगा। द्वितीय पतांजलि सप्ताह उत्सव 18 से 25 अक्टूबर 2011 में योग कान्फेडेशन आफ इंडिया द्वारा भारतीय योग अनुसंधान केन्द्र के सहयोग से महर्षि पतांजलि की जन्मस्थली भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम योग विद्या जागृति अभियान- इंटरनेशनल होलस्टिक हेल्थ मूवमेन्ट जो कि योग कान्फेडेरेशन आफ इंडिया एवं डोनर मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित है। इसमें कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संगठनों का सहयोग प्राप्त है। पतांजलि सप्ताह उत्सव के दौरान लगभग 100 विदेशी एवं 500 से 700 भारत के विभिन्न प्रांतों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कई अंतराष्ट्रीय संगठन एवं इंटरनेट योग कान्फेडेरेशन जिसके कि 60 से ऊपर देशों में इकाईयां है, कर रहे है। पिछले प्रथम वर्ष महर्षि पतांजलि सप्ताह उत्सव-2010 का सफल 29 अक्टूबर से 7 अक्टूबर नवम्बर 2010 तक किया गया था। इस कार्यक्रम में म.प्र. के पूर्व महामहिम राज्यपाल माननीय श्री रामेश्वर ठाकुर जी का आर्शीवाद प्राप्त हुआ था। इस कार्यक्रम में कई सांसद एवं म.प्र. शासन के मंत्रीगण श्री बाबूलाल गौर, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री रामकृष्ण कुसमारिया, भोपाल की महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, बीडीए चैयरमैन श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह एवं कई विदेशी व स्वदेशी अतिथ्यिगण मौजूद थे। पतांजलि सप्ताह उत्सव-2011 को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति ने म.प्र. सरकार के मंत्री एवं अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस संदर्भ में भारत सरकार के मंत्रालयों से भी निवेदन किया गया है। इस उत्सव में अंतराष्ट्रीय शांति मार्च का आयोजन विश्वशांति एवं सदभावना हेतु 19 अक्टूबर 2011 को किया जायेगा। इस दौरान अ.भा.महर्षि पतांजलि मलखम्ब प्रतियोगिता, अ.भा. महर्षि पतांजलि महिला फुटबाल प्रतियोगिता एवं सर्वधर्म शांति समारोह का भी आयोजन अन्य गतिविधियों के साथ किया जायेगा।  महामण्डलेश्वर गायत्री देवी, अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय योग कान्फेडेरेशन महासचिव इंडियन चेम्बर आफ कामर्स इटली, स्वामी सूर्यानंदा, अध्यक्ष वल्र्ड मूवमेंट फोर योगा एण्ड आयुर्वेदा, स्वामी आन्द्रे, अध्यक्ष फ्रेच योगा फेडरेशन, सांसद डॉ. विनय कुमार पाण्डेय, कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद, डॉ. प्रसन्न कुमार पाठसानी श्री कमल किशोर, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। आयोजन समिति म.प्र. के महामहिम राज्यपाल श्रीरामनरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह राहुल भैया, पर्यटन मंत्री तुकोरावजी पवार, संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, शहरी विकास मंत्री बाबूलाल गौर, चेयरमेन बीडीए श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, भोपाल की महापौर श्रीमती कृष्णा गौर एवं म.प्र. पर्यटन विभाग के अध्यक्ष श्री मोहन यादव एवं अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एवं सहयोग के लिए निवेदन किया गया है।  श्री विजय तिवारी ने भोपाल में यहां की स्थानीय समिति के सदस्यों से मुलाकात की एवं कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में चर्चाएं की। स्थानीय आयोजन समिति आचार्य हुकूमचंद संकुशल, संचालक भारतीय योग अनुसंधान केन्द्र की अध्यक्षता में विनोद विश्वकर्मा, जनाब मकबूल अहमद, अनिल मालवीय, मोहम्मद जावेद, स्वरूप ,चन्द जैन, कपिल शर्मा, आशीष पराशर, विनय डेविड, अकबर शाह खान एवं वीरेन्द्र चौहान हैं। श्री तिवारी जी के साथ में अ.भा. महिला फुटबाल संघ के पदाधिकारी सर्वश्री मुकेश वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री पी.डी.सिंह संयुक्त सचिव, श्री एस.पी.मुखर्जी, महासचिव म.प्र. महिला फुटबाल संघ, श्री आर.सी.पी.वर्मा उपाध्यक्ष म.प्र. महिला फुटबाल संघ, श्री अजय तिवारी अध्यक्ष, भोपाल जिला ओलम्पिक संघ भी निरीक्षण हेतु आये थे। श्री तिवारी ने मलखम्ब संघ के पदाधिकारियों श्री उदय देशपाण्डे, महासचिव मलखम्ब फेंडरेशन आफ इंडिया, डॉ. बम्ब शंकर जोशी, अध्यक्ष म.प्र.मलखम्ब संघ एवं भरत डंडयाल सदस्य म.प्र. मलखम्ब संघ से भी मुलाकात की। च

No comments:

Post a Comment