Pages

click new

Monday, October 24, 2011

15 करोड़ का आसामी निकला बिजली विभाग का एसई

15 करोड़ का आसामी निकला बिजली विभाग का एसई
mumbai blasts
भोपाल। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने मप्र विद्युत मंडल के एक अधीक्षण यंत्री (एसई) के यहां छापा मारकर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है। इंजीनियर के पास भोपाल के आसपास 10 स्थानों पर कीमती जमीनें हैं। उसने 15 लाख रुपये का निवेश किया हुआ है। उसके राजसी ठाठ-बाट देखकर छापा मारने वाले अफसर भी अचरज में पड़ गए।


ब्यूरो के एसपी अरविंद सक्सेना के अनुसार राजगढ़ में पदस्थ ब्रजेश राय के खिलाफ ब्यूरो जांच कर रहा था। उसके खिलाफ बिजली उपकरणों में खरीदी और स्थानांतरण में भ्रष्टाचार की जांच चल रही है। इसी दौरान गोपनीय जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि राय ने बहुत अधिक पैसा जमीनों में निवेश किया है। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रविवार की सुबह छापे की कार्रवाई की गई।


मिनाल रेसीडेंसी स्थित राय के घर पर छापे की कार्रवाई में उसके एक और मकान का पता चला, जो काकड़ा अभिनव होम्स में है। यहां उसका एक प्लॉट भी है। इस मकान के अलावा राजगढ़ के सरकारी आवास की सर्च कल की जाएगी, जिसमें और संपत्ति का पता चलने का अनुमान है। मिनाल रेसीडेंसी के आवास से 10 जमीनों के कागजात मिले हैं। ये सभी जमीनें भोपाल में ही हैं और इनकी व्यावसायिक कीमत 15 करोड़ के लगभग है। ये जमीनें सेवनिया ओंकारा, पिपरिया जहांगीर पीर, कान्हा सैया, अरहेड़ी और फंदा में हैं। सेवनिया ओंकारा में एक शानदार फार्म हाउस भी है।


घर में इंटीरियर डेकोरेशन इस तरह है कि ये होटल की तरह लगता है। विभिन्न कंपनियों में 15 लाख रुपये का निवेश है और 20 तोला सोना, 20 तोला चांदी भी बरामद हुई है। एसई राय जब पिपरिया पदस्थ था तो वहां ट्रांसफार्मर खरीदी घोटाले में सस्पेंड हुआ था। छापे की कार्रवाई रविवार को भी जारी रहेगी। भारतीय स्टेट बैंक की इंद्रपुरी शाखा में एक लॉकर का भी पता चला है जो सोमवार को खोला जाएगा। राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment