Pages

click new

Monday, October 24, 2011

किराए के रूप में ली गई ज्यादा रकम लौटाएंगी किरन

किरण बेदी ने ऐलान क्या किया कि वो एनजीओ से लिए पैसे वापस कर देगीं, प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। अब से थोड़ी देर पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बात से कहीं ना कहीं साफ हो गया कि किरण बेदी इस मामले में दोषी थीं। लेकिन मैं सिर्फ उनसे यही कहना चाहता हूं कि पैसे वापस कर देने से अपराध खत्म नहीं हो जाते हैं।

अगर उन्हें पकड़ा नहीं जाता तो वो यह काम करती रहतीं और आज जब उन्हें पकड़ लिया गया तो उन्होंने पैसे वापस करने की बात कह कर अपना दामन बचाने की बात कह दीं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ठीक है 2 जी घोटाले में फंसे ए राजा भी जेल से बाहर निकल कर कह दें कि वो सारे पैसे वापस करने को तैयार हैं तो क्या इस बात से उनका अपराध क्षमा हो जायेगा। हद है देश को भ्रष्टाचार मुक्त होने का पाठ पढ़ाने वाली टीम अन्ना खुद ही इस दलदल में फंसी हुई है।

आपको बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले अन्ना टीम की अहम सदस्य किरण बेदी ने टि्वटर पर ऐलान किया कि एनजीओ से लिया ज्यादा हवाई किराया अब वह एनजीओ को वापस कर देगीं। किरण बेदी ने साफ किया कि उन्होंने कोई बुरा काम नहीं किया है। लेकिन फिर भी लोगों की नजर में उनका किराया लेना गलत है तो वो सारे पैसे कथित एनजीओ को लौटाने को तैयार हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर ने तहलका मचा दिया है। खबर के मुताबिक किरण बेदी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। साल 1979 में देश के सम्मान वीरता पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी किरण बेदी को, तब से ही एयर इंडिया की ओर से इकोनॉमी क्लास के किराए में 75 फीसदी की छूट मिलती है। लेकिन उनके ऊपर आरोप लगा है कि किरण बेदी किसी भी एनजीओ कार्यक्रम और सेमिनार में शामिल होने के लिए जब जाती हैं तो वहां के आयोजकों और कार्यक्रम वालों से टिकट के पूरे वैसे वसूलती है। उनके ऊपर ये भी आरोप लगा है कि वो इकोनॉमी क्लास में सफर करके आयोजकों से बिजनेस क्लास का किराया मांगती हैं।

No comments:

Post a Comment