Pages

click new

Friday, October 28, 2011

ठेकेदार की लापरवाही से निर्माणी के ठेका श्रमिक की मौत

(कटनी//टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 9302857143
toc news internet channal
 

कटनी . आयुध निर्माणी में बुधवार की सुबह कार्य के दौरान ठेका श्रमिक 40 फीट की ऊचांईं से सीधे लोहे की फर्स पर आकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले पर निर्माणी के श्रमिक नेताओं व साथी कर्मचारियों ने ठेकेदार पर लापरवाही पूर्वक कार्य करने का आरोप मढ़ा है। किसी तरह की तत्कालिन सहायता ठेकेदार द्वारा उपलब्ध न करने से आक्रोशित मृतक के परिजनों एवं श्रमिक नेताओं ने शव को निर्माणी गेट के सामने रखकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करने लगे प्रदर्शन का दौर रात्रि 8 बजे तक चलता रहा परिजन द्वारा तत्कालीन सहायता उपलब्ध कराने के साथ, मृतक के परिवार में एक व्यक्ति की नौकरी में रखे जाने की मांग की थी। जबकि ठेकेदार 5-10 हजार रू देकर मामले को रफा दफा कर रहा था। लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में प्रबंधक एवं पुलिस की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ और ठेकेदार ने मुआवाजे की राशि देने का आश्वासान दिया साथ ही तत्काल 20 हजार रूपये परिजनों को दिये। 
क्या है मामला  
 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर निवासी गोकुल प्रसाद बडकरे पिछले 8 वर्षो से आयुध निर्माणी में श्रमिक के रूप में कार्यरत था। बताया गया है कि मिलिट्री इंजीनिरिंग सर्विसेस द्वारा एम.पी. सेक्सन का ठेका लिया गया है जिसके माध्यम से पेटी कान्टेक्ट के आधार पर करोड़ों का ठेका जबलपुर के एक बिल्डर को दिया गया है जिसके अन्दर में श्रमिक कार्यरत था जब वह रोज की तरह ड्यूटी के दौरान बुधवार की सुबह करीब साढे 11 बजे से 40 फीट ऊपर से पुरानी एल्वेस्टर शीट को निकाल रहा था इसी दौरान एक सीट खिसकने और सीधे लोहे की फर्म में आ गिरा हादसे में श्रमिक की तत्काल मौत हो गई।  
ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
जबलपुर के ठेकेदार पर ओबेराय पर ठेकेदार के श्रमिक एवं कर्मचारी नेताओं ने लापरवाही पूर्वक कार्य कराने का आरोप लगाया है। श्रमिकों द्वारा बढ़ाया गया कि श्रमिक को हेलमेट एवं सेप्टी बेल्ट के अलावा अन्य उपकरण उपलब्ध नही है कराये गये थे, यदि ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराये गये होते तो गोकुल बडक़रे की जान नही जाती इस पर निर्माणी प्रबंधन पर भी ऊंगली उठाई जा रही है। जहां बिना हेल्मेट के परिंदा पर नही मार सकता नही वहा खुले आम ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। प्रशासन को श्रमिकों की सुरक्षा की दृष्टि  से इस और ध्यान देना आवश्यक है। गोकुल बडक़रे की लाश को निर्माणी गेट पर रख कर घंटो चला प्रदर्शन।   
इनका है  कहना 
ठेकेदार से जब टाइम्स आफ क्राइम के रिपोर्टरो ने सम्पर्क किया तो गोल मोल जबाव देकर ठेकेदार ने फोन कर दिया और दोबारा जबाव नही दिया और न तो फोन उठा।

No comments:

Post a Comment