Pages

click new

Friday, October 28, 2011

नकली खाद्य सामग्री बेच कर काटी जाती है जेब

(कटनी//टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 9302857143
toc news internet channal
 

कटनी .कटनी शहर मावा की बिक्री दीपावली के चलते जोरो से जारी है। क्योंकि दीपावली का पर्व हिन्दुधर्म में हिन्दुओं के लिये बड़ा त्यौहार माना जाता है। इस त्यौहार में सबसे अधिक मात्रा मे खोबे से निर्मित खाद्य सामग्री की बिक्री ज्यादा होती है तथा शहर की भोली-भाली जनता सिर्फ नकली खाद्य पदार्थो को खरीद कर अपने स्वास्थ्य एवं जेब से खिलवाड़ करती है जो खोवे से मिश्रित सामग्री बना कर बेचने वाले जो भी दुकानदार है जरा सा भी संकोच नही करतेजनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर यदि स्वास्थ्य अधिकारी अगर जरा सा भी अपनी नजर इन खाद्य प्रतिष्ठानों की तरफ दौड़ा दिये तो इन प्रतिष्ठानों में हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो सकती है। परन्तु स्वास्थ्य अधिकारियों को भी और खाद्य विभाग को इस विषय की सम्पूर्ण जानकारी होने के बावजूद भी कोई भी कार्यवाही नही होती। इसी कारण इन खाद्य प्रतिष्ठानों के होसले बुलन्द रहते है कि इन अखबारों में डेली छपेगा तो भी कुछ नही होगा।  बड़े व्यापारी खुले तौर पर कहते है जितना छापना हो छाप लो कोई कार्यवाही तो होनी ही नही है इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि अधिकारियों को हफ्ता या महीना भेजा जाता है। तभी तो हौसलें बुलन्द होते है।  बाहर से आता है नकली खोवा कटनी में अन्य शहरों से खोवा मंगाया जाता है जो कि शहर में रेल्वे स्टेशन में हर रोज चित्रकूट एवं महाकौशल से कई किवंटलो से उतरता है जिसमे आधा मिलावटीहै एवं आधा सही होगा रेल्वे में उतरा हुआ माल कभी कोई अधिकारी चेक करने की जरूरत नही समझता। आखिरी कब तक शहर की जनता के जान और माल से खिलवाड़ किया जायेगा। विचारनीय है

No comments:

Post a Comment