Pages

click new

Tuesday, October 25, 2011

यूनिसेफ हजारो रूपये बर्बाद कर रहा है ,कार्यशाला के नाम पर


मीडिया को दूर रखा जा रहा है

News Prem verma Rajgarh 9425038504

toc news internet channal
राजगढ़, जिला मुख्यालय पर होटल संस्कृति में पुलिस ,यूनिसेफ के एनजीओ के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया चूॅकि यह कार्यशाला इतनी महत्वपूर्ण विषय अपचारिक किशोर के साथ सामान्य अपराधियो के तरह व्यवहार ने करे शीर्षक पर आयोजित की गई किन्तु सबसे आश्चर्य की बात है कि इसमे मीडिया को आमंत्रित नही किया गया । जबकि पूर्व में यह देखा गया है कि जब भी कोई इस प्रकार की कार्यशलाा आयोजित की जाती है तो जनसम्र्पक के माध्यम से पत्रकारो को सूचना भेजी जाती थी किन्तु शनिवारको आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकारो को सूचना तक नही दी गई इससे पत्रकारो में असंतोष व्याप्त हो रहा है । मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष ए०के०गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पत्रकारो की उपेक्षा करने का प्रयास कुछ लोग कर रहे है जबकि जिले में कई एनजीओ कागजो पर चल रहे तथा शासन से हजारो रूपये का अनुदान प्राप्त कर रहे है । इन्होने कहा कि पत्रकारो की उपेक्षा कर कोई भी जनकल्याणकारी कार्यो को लोगो तक नही पहुॅचाया जा सकता है । 

मीडिया लोगो तक बात पहुॅचाने के लिये शसक्त माध्यम है लेकिन कुछ विभाग अपनी वाही वाही लूटने के लिये जनसम्र्पक कार्यालय को प्रेस नोट भेजकर इतिश्री कर लेते हे । जिले मे ंयूनिसेफ द्वारा जो कार्य होना चाहिए वह कार्य नही हो पा रहे है । स्वास्थ्य के क्षैत्र में आज लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाए नही मिल रही है जबकि यूनिसेफ से लाखो रूपये स्वास्थ्य के क्षैत्र में कार्य करने के लिये प्राप्त हो रहे है । गुप्ता ने इस बात को भी गलत बताया कि कुछ लोग इस कार्यशाला को पुलिस ,मीडिया व यूनिसेफ एन जीओ का नाम दे रहे जबकि मीडिया के कई लोगो को जानकारी नही है कि इस प्रकार की कोई कार्यशाला आयोजित हो रही है फिर मीडिया की भूमिका इसमें कहा से आ गई ।

                         

No comments:

Post a Comment