Pages

click new

Saturday, October 15, 2011

विकास के नाम पर पंचायतों में मचा भ्रष्टाचार

toc news internet channal
 
एलर्ट रिपोर्टर// विवेक उरमलिया 
(सीहोरा//टाइम्स ऑफ क्राइम) एलर्ट रिपोर्टर से संपर्क:-9753495635
घूसखोरी के दम पर गरज रहे सरपंच और सचिव, सरकारी धन को अपने बाप का खजाना समझ रहे सरपंच व सचिव, दण्डात्मक कार्रवाई की मांग, वरना आन्दोलन की चेतावनी:- ग्रामवासी गाँधीगंज जनपद पंचायत मझौली क्षेत्र क्रमांक 4 की वी.डी.सी. सदस्य श्रीमती कुसमबाई लोधी ने ग्राम पंचायत गाँधीगंज के सरपंच सुग्रीव राय एवं सचिव शंकर लाल चक्रवर्ती के खिलाफ प्रदेश शासन के मुखिया श्री चौहान तथा प्रशासन के उच्च अधिकारियों को शिकायत भेज कर लुटेरे संरपंच व सचिव के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि ग्रामवासी गाँधीगंज (गंजताल) की आम जनता ने पंचायत क्षेत्र में सरपंच द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों में किये गये घोटाले तथा अनियमितताओं से तंग होकर सामूहिक शिकायत सिहोरा के एस.डी.ओ. तथा मझौली के सी.ई.ओ. श्री मुकेश जैन को प्रेषित कर आरोपीगण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि इस शिकायत पर सिहोरा के एस.डी.ओ.श्री आलोक श्रीवास्तव ने विगत 27 जुलाई को उक्त शिकायत की जांच ग्राम के सैकड़ौं लोगों की उपस्थिति में की। 
जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार (मनरेगा) रोल  की जांच पर 32 फर्जी हितग्राहियों के नाम अंकित पाये गये। इस प्रकार सरपंच व सचिव ने मिलकर विगत वर्ष अप्रेल 2010 से अपे्रल 2011 तक 14,05440/- चौदह लाख पांच हजार चार सौ चालीस रूपये बैंक से निकालकर एक ही योजना में लम्बा हाथ मारकर सरकारी धन का आहरण कर लिया है, किंतु ताज्जुब की बात है कि सरपंच व सचिव का गोरखधंधा वर्षों से चल रहा है।  किन्तु जिन हितग्राहियों के नाम मस्टर रोल में दर्ज है, उन्हें वहां इस फर्जीवाड़े की भनक तक नहीं लगी। उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई सरपंच व सचिव के खिलाफ नहीं की। जिस कारण सरपंच व सचिव खूब मजे लूट रहे है। जानकार लोगों का मानना है कि इन घोटालों स्थानीय अधिकारियों का हाथ होना प्रतीत होता है। शिकायत में कहा गया है कि सरपंच सुग्रीव राय ग्राम पंचायत गांधीगंज के वित्तीय अधिकार पर तुरंत रोक लगाई जाय वरना सरपंच विकास के नाम पर घोटाला करता रहेगा। ग्रामवासियों ने आरोपी सरपंच के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है।
 

No comments:

Post a Comment