Pages

click new

Friday, October 28, 2011

पांच हजार रूपये का रिश्वत का मामला

जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
 जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
 
toc news internet channal
बालाघाट .पटवारी हरस्वरूप बघेल को एस डी.एम के आदेश पर स्थानतरित किया गया एवं जांच के आदेश दिये। हरस्वरूप पटवारी हल्का वारा मे ंपदस्थ थे जिन पर हाल में ही जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश उर्फ पप्पू पटेल से पटवारी के द्वारा मकान की नवीन ऋण पुस्तिका के नाम पर 5 हजार रूपये रिश्वत देने की मांग की थी। जिसकी शिकायत पुलिस थाना एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं जिलाधीश को करते हुये पटवारी को हटायें जाने और मामले की जांच निष्पक्ष ढंग से किये जाने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि पटवारी पर शासकीय जमीन की अफरा तफ री करने के अलावा अन्य शासकीय कार्यो में पैसा लिये जाने की बात आम जनता काफी अर्से से कर रही थी। मगर पटवारी की राजनैतिक दलो का खुला समर्थन प्राप्त था। जिसकी वजह से शिकायतों की किसी प्रकार की कार्यवाही नही हो पा रही थी। पटवारी बघेल किसी प्रकार से जांच को प्रभावित न कर सके इस वजह से उन्हें सिकन्द्रा स्थानांतरित किया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री तिवारी ने यह आदेश 19 अक्टूबर को लागू करते हुये एंव वारा में हल्के में पटवारी हरिनारायण डहरवाल को चार्ज लेने का आदेश कर दिये है।

No comments:

Post a Comment