Pages

click new

Tuesday, January 17, 2012

स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

 
  अपने एक पूर्व शिष्या के साथ यौन उत्पीडऩ करने के आरोपी और धार्मिक नेता से राजनीतिक बने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को रोक लगा दी।



न्यायमूर्ति डीपी सिंह और न्यायमूर्ति वीके माथुर की खंडपीठ ने आदेश सुनाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को चिन्मयानंद की याचिका पर तीन हफ्तों के भीतर जवाबी हलफनामा जमा करने का निर्देश दिया। राजग शासन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे चिन्मयानंद ने शाहजहांपुर जिले के कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी को चुनौती दी है।

प्राथमिकी में चिदरपिता गौतम ने आरोप लगाया कि वह 2005 में चिन्मयानंद की शिष्य बनी और आश्रम में अपने प्रवास के दौरान चिन्मायानंद ने उससे कथित तौर पर बलात्कार किया। एक से ज्यादा बार गर्भपात कराने को मजबूर किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

No comments:

Post a Comment