भंवरी को जलाने में मददगार विश्नोई का सरेंडर | |||
जोधपुर। राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने
वाले भंवरी देवी मामले में आरोपी अशोक विश्नोई ने मंगलवार को पुलिस के
सामने सरेंडर कर दिया । अशोक विश्नोई बिश्ननाराम गैंग से जूड़ा है। अशोक पर
भंवरी देवी को जलाने में मदद करने का आरोप है।
विश्नाराम और कैलाश रिमांड पर दूसरी ओर सोमवार को भंवरी को जला कर राख नहर में बहाने के आरोपी बिश्ननाराम और कैलाश जाखड़ को सीबीआई ने 18 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया। वहीं जेल में बंद लूणी विधायक मलखान सिंह और भंवरी के पति अमरचंद समेत पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत 30 जनवरी तक बढ़ा दी। मलखान व अमरचंद के अलावा इस मामले से जुड़े सहीराम विश्नोई, उमेशराम विश्नोई और ओमप्रकाश विश्नोई को न्यायालय में पेश किया गया था। भंवरी देवी की मौत हो चुकी है : CBI केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दावा किया है कि एक राजनेता के इशारे पर 36 वर्षीय नर्स की हत्या और फिर कथित तौर पर शव जलाने के पुख्ता साक्ष्य उसके पास मौजूद हैं। भंवरी को पहले मारा गया और फिर जला दिया गया और अवशेष राजीव गांधी नहर में डाल दिए गए। सीबीआई 21 फरवरी को मामले में अंतिम रिपोर्ट पेश करेगी। |
Pages
▼
click new
▼
No comments:
Post a Comment