Pages

click new

Saturday, February 11, 2012

डॉ विनोद लहरी दंपत्ति के पास 50 करोड़ की संपत्ति


उज्जैन के सरकारी डॉ विनोद लहरी दंपत्ति के पास 50 करोड़ की संपत्ति 

उज्जैन, नागदा क्षेत्र में एक बार फिर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकित्सक दंपति के घरे से 50 करोड़ रुपए की संपत्ति उजागर की है। यहां से लोकायुक्त ने नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है।

उज्जैन/नागदा।
चर्चाओं में रहने वाले डॉ लहरी दंपत्ति के नागदा एवं उज्जैन स्थित मकानों पर शुक्रवार को छापा मार कर लोकायुक्त पुलिस ने लगभग 50 करोड़ की संपत्ति का पता लगाया है। डॉ लहरी दंपत्ति पहले ऐसे शासकीय चिकित्सक हैं, जिनके घर से नोट गिनने की मशीन मिली है।

 देर शाम तक संपत्ति का मूल्यांकन जारी रहा। एसपी लोकायुक्त अरुण मिश्र के निर्देशन में डॉ विनोद लहरी एवं उनकी पत्नी डॉ विद्या लहरी के इंदिरा नगर उज्जैन एवं हॉस्पिटल रोड नागदा स्थित भव्य एवं आलीशान मकानों पर लोकायुक्त पुलिस की 2 टीमों ने अल सुबह एक साथ दबिश दी। इंदिरा नगर एमआईजी स्थित 2 मंजिला मकान में लाहिरी दंपत्ति मौजूद थे, जबकि नागदा के मकान में उनकी नौकरानी मिली।

मकानों में स्वीमिंग पुल, स्ट्रांगरूम

लोकायुक्त पुलिस ने जब लहरी दंपत्ति के नागदा एवं उज्जैन स्थित घरों पर दबिश दी तो वह उसकी भव्यता देखकर दंग रह गए। नागदा स्थित 5 मंजिला आलीशान मकान के दूसरे तल पर लहरी दंपत्ति ने स्वीमिंग पुल का निर्माण कराया है। इसी प्रकार इंदिरा नगर उज्जैन स्थित मकान में तहखाने से पुलिस को बैंकों के स्ट्रांग रूम की तर्ज पर बनी बड़ी तिजोरी एवं 1 नोट गिनने की मशीन मिली है।

विवादों में रहे हैं डॉ लहरी

सूत्र बताते हैं कि शासकीय चिकित्सक डॉ लहरी नागदा में बीएमओ होते हुए कमीशन खोरी, मशीनों की खरीदी के भ्रष्टाचार एवं कदाचरण के आरोप लगे हैं। कदाचरण के मामले में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व डॉ लहरी दंपत्ति को निलंबित कर दिया गया था और वर्तमान में वे स्वास्थ्य संचालक कार्यालय में पदस्थ हैं।

डॉ. लहरी का खजाना

डीएसपी ओपी सागौरिया के मुताबिक इंदिरा नगर उज्जैन में 3 मंजिला व अर्पिता एनक्लेव में 2 मंजिला मकान, औद्योगिक क्षेत्र नागझिरी में लहरी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के नाम से पोहा-परमल फैक्ट्री, उन्हेल-भैरवगढ़ उज्जैन के बीच सांई वेअर हाउस, नागदा में पेट्रोल पंप, नागदा, देवास, उज्जैन व इंदौर में 150 से 200 बीघा जमीन, पंवासा क्षेत्र उज्जैन में 2-2 हजार स्के. फीट के 2 भूखंड, इंदौर में 2 मकान, नागदा में एक मकान, हॉस्पिटल रोड नागदा स्थित 5 मंजिला आलीशान मकान जिसकी दूसरी मंजिल पर स्वीमिंग पुल व नीचे महंगी मशीनों से सुसज्जित नर्सिग होम व सोनोग्राफी सेंटर, शंकरपुर मक्सी रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज, 3 लक्जरी चौपहिया, 4 दोपहिया वाहन, लाखों रुपयों का विलासिता एवं घरेलु सामान।

No comments:

Post a Comment