भिंड । बरहद गांव में पति-पत्नी और नाती की रात में सोते समय धारदार हथियार से सर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या का संदेह पुत्र पर किया जा रहा है। भिंड जिले के मेहगांव तहशील के अन्तरर्गत आने बाले बरहद गांव में रहने बाले सूराम सिंह भदोरिया 65, उनकी पत्नी सुभद्रा60 एंव उनकी लड़की 11 वर्षीय पुत्र अमन की सोते समय हत्या कर दी, मुरैना जिले के अम्वाह तहशील के मातापुरा का अमन अपने नाना-नानी के पास ही बचपन से पढता था और अपने घर का इकलौता चिराग था। घटना के बाद से सूराम सिंह का पुत्र श्याम सिंह उर्फ भीमा घर से गायब है, गांव के लोगों का कहना है कि भीमा गांजे के नशे का आदी था इस हत्या कांड को उसी के अंजाम दिया जा सकता है। इस हत्या काण्ड से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला कायम कर इस तिहरे हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। पुलिस को इस हत्या कांड में पहला भीमा पर ही जा रही है जिसने कि अपने माता पिता के साथ अपने सगे भांन्जे की बीभत्स तरीके से हत्या कर भाग निकला है।
Pages
▼
click new
▼
Saturday, February 11, 2012
सूराम सिंह भदोरिया हत्या काण्ड से पूरे गांव में दहशत
भिंड । बरहद गांव में पति-पत्नी और नाती की रात में सोते समय धारदार हथियार से सर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या का संदेह पुत्र पर किया जा रहा है। भिंड जिले के मेहगांव तहशील के अन्तरर्गत आने बाले बरहद गांव में रहने बाले सूराम सिंह भदोरिया 65, उनकी पत्नी सुभद्रा60 एंव उनकी लड़की 11 वर्षीय पुत्र अमन की सोते समय हत्या कर दी, मुरैना जिले के अम्वाह तहशील के मातापुरा का अमन अपने नाना-नानी के पास ही बचपन से पढता था और अपने घर का इकलौता चिराग था। घटना के बाद से सूराम सिंह का पुत्र श्याम सिंह उर्फ भीमा घर से गायब है, गांव के लोगों का कहना है कि भीमा गांजे के नशे का आदी था इस हत्या कांड को उसी के अंजाम दिया जा सकता है। इस हत्या काण्ड से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला कायम कर इस तिहरे हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। पुलिस को इस हत्या कांड में पहला भीमा पर ही जा रही है जिसने कि अपने माता पिता के साथ अपने सगे भांन्जे की बीभत्स तरीके से हत्या कर भाग निकला है।
No comments:
Post a Comment