Pages

click new

Tuesday, February 21, 2012

अघोषित विद्युत कटौती से नागरिक परेशान


नागरिकों ने की समय परिवर्तन की मांग  

तहसील प्रमुख// मनोज सोनी (बेगमगंज // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- : 98932 17906
toc news internet channal
 


बेगमगंज. नगर में असमय हो रही विद्युत कटौती से नागरिक तो परेशान है ही,इसके साथ ही मार्च माह से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राएं खासे परेशान दिखाई दे रहे है। छात्रों का कहना है कि सुबह छह बजे से और रात्रि दस बजे से हो रही विद्युत कटौती के कारण पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। विद्युत विभाग को बिजली कटौती का समय परिवर्तन करना चाहिए,जिससे कुछ हद तक समस्या से निजात मिल सके।  

नगर में वर्तमान समय में विद्युत विभाग द्वारा सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक और रात्रि में दस बजे से रात्रि बारह बजे तक हो रही अघोषित विद्युत कटौती और बिजली फाल्ट होने के नाम पर घण्टों बंद कर दी जाती है। वहीं नगर में इस विद्युत कटौती को लेकर नागरिकों को जल संकट का सामना भी करना पड़ रहा है। रात में पानी भरने मजबूर  विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बीते लंबे समय से अघोषित विद्युत कटौती दी जा रही है। लोगों को आधी रात को उठकर पानी भरना पड़ता था अब तो रात में लंबे समय तक बिजली गोल रहने से उससे भी वंचित रह गए हैं। नगरीय क्षेत्र में १२ से १४ घंटे तक ही बिजली मिल पर रही है, जिसके कारण घरेलू कामकाज के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियाँ भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीण अंचल में मात्र ७ घंटे बिजली मिलने से ग्रामीणों ने तीखा विरोध करना शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नही निकाला जा रहा है। कटौती से परेशान उपभोक्ता विद्युत वितरण कंपनी के प्रति आक्रोश है।  बिलों में हो रही बढ़ोत्तरी  जबकि देखा जाए तो विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के बिल बकायदा बढ़ा-बढ़ाकर दिये जा रहे, जिससे उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी स्पष्ट तौर पर देखी जा रही है, उपभोक्ताओं का कहना है,कि विभाग द्वारा बिल तो वकायदा दिये जा रहे,लेकिन असमय हो रही कटौती का समय परिवर्तन किया जाए। 

No comments:

Post a Comment