Pages

click new

Monday, February 13, 2012

शा. पोलिटेक्निक कालेज में हो रही अनियमितताएं प्रबंधन मोन


राजगढ़ // प्रेम वर्मा ( टाइम्स ऑफ क्राइम) 
toc news internet channal

राजगढ़छात्रों का भविष्य अँधेरे में  जिले के एकमात्र तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय पोलिटेक्निक कालेज में चल रही भारी अनियमितताओं से हजारों छात्रों का भविष्य अन्धकार में है जिले की शान कहे जाने वाले कालेज में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले हजारों छात्र सालाना आते है जिसमे से कई छात्र बीच में पढाई छोड़ देते है अथवा कालेज चेंज  करवा लेते है कालेज की लेब से लेकर बिजली पानी सब कुछ खत्म सा हो गया है वंही केवल तीन प्रोफेसरों के हवाले है जिसमे एक प्रोफ़ेसर प्रभारी प्राचार्य का कार्य भी देखते है वंही बारह पद रिक्त है।  

छात्रवृति में घोटाला  

छात्रवृति प्रभारी प्रोफ़ेसर डोडियार ने इलाहबाद बेंक के खातों से विगत वर्षों सहित चालु सत्र में लाखों रुपयों का गबन किया है जिसमे प्राचार्य के दस्तखत कर छात्रों के नाम से चेक बनाकर निकल लिए गए है जिसकी चोरी पकड़े जाने पर प्रभारी प्राचार्य ने पांच सदसीय समिति बनाकर जांच करवाई है वंही बुधवार को तहसीलदार, थाना प्रभारी द्वारा एवं गुरुवार को विभागीय अधिकारी श्री महाजन द्वारा जांच की गयी वंही होस्टल से पंखे ,बिजली का सामान सहित अनेक वास्तु चोरी हो चुकी है जिनकी अनेक मामलों की  थाने में रिपोर्ट तक नहीं की है। 

अन्धकार में भविष्य  

कालेज में पडऩे वाले इंजीनियरिंग के पूर्व पोलिटेक्निक की तैयारी करने वाले इंदौर, उज्जैन, भिलाई भोपाल, रायपुर सहित पुरे मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आने वाले छात्रों का भविष्य अन्धकार में है जंहा जीवन की मुलभुत आवश्यकताओं से छात्रों को जूझना पड़ता है छात्रों को होस्टल न होने की वजह नगर में किराए के कमरों के लिए भटकना पड़ता है वंही मेस न होने कि वजह से खाने एवं पानी की व्यवस्था के लिए भटकना पड़ता है जिससे छात्रों की पढ़ाई एवं प्रेक्टिकल समय पर नहीं हो पाते है जिससे हजारों छात्रों का भविष्य अन्धकार में है। 

क्या कहना है इनका  

छात्रवृति घोटाले का मामला आया है जिसकी जांच चल रही है।  अशोक कुमार टांक थाना प्रभारी पचोर  कालेज में केवल तीन प्रोफ़ेसर है जिसके भरोसे ही सब कुछ चल रहा है छात्रवृति के चेक में मेरे दस्तखत जाली है। 
पीसी भार्गव प्रभारी प्राचार्य शासकीय पोलिटेक्निक कालेज पचोर   







*********************************************************************

सनसनी खोज खबर के लिए देखें न्यूज लिस्ट NEWS LIST



No comments:

Post a Comment