Pages

click new

Monday, February 13, 2012

सरकारी संपत्ति का दुरूपयोग वृक्षों की कटाई जारी


तहसील प्रमुख// राजीव ऋषि कुमार जैन  (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal

सरकारी संपत्ति का दुरूपयोग वृक्षों की कटाई जारी मौन वन विभाग के कारण

गाडऱवारा. वन विभाग लंबे समय से विश्राम पर है इनके द्वारा ना वन परिक्षेत्र में वन रक्षा हेतु कोई कदम उठाये जा रहे है, ना ही वन क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। गांव व शहरों  में  वन विभाग के निशान युक्त पेडो की कटाई की जा रही है व प्राकृतिक संप्रदा को नष्ट किया जा रहा है। गांवो में वृक्षों की अंधाधुध कटाई की जा रही है पर वन विभाग कुभकरणीय नींद में है। पन विभाग के अधिकारी सोचते है कि पुलिस उन्हे रोके, पुलिस प्रशासन सोचता है कि ये क्षेत्र हमारे अंतर्गत नहीं आता इसी सोच विचार में वृक्षों की अवैध कटाई जारी है,काटने व कटवाने वाले यही सोचते है कि जितने वृक्ष काट सको काट लो अभी हमारा कुछ नहीं होना। सरकार द्वारा वन विभाग को जो गाडिय़ा वन भ्रमण के लिए दी गई है शासन के अनुसार उन्हे अवैध कटाई को रोकने पर अपराधियों तक जल्दी पहुंचने के लिये दी गई है मगर अक्सर ये देखा गया है कि उन्हे अपने  निजी कार्य में वयस्त देखी जा सकती है या मार्केट में खड़ी देखी जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment