Pages

click new

Sunday, February 19, 2012

दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद


रायपुर !   मंदिरहसौद थानान्तर्गत ग्राम मुनगी में पिछले दिनों चौकीदार अमरदास खंडेलवाल की गला घोंटकर हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने चोरी के समान में  बिक्री की रकम में बंटवारे को लेकर हत्या करना बताया है। पकड़े गए आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त रूमाल व कील को बरामद कर लिया है। 

एडिशनल एसपी क्राइम अजात शत्रु ने बताया कि चौकीदार अमरदास खंडेलवाल निवासी खपरी थाना मंदिर हसौद की हत्या के आरोप में आरोपी शंकर रात्रे पिता मंदा रात्रे (19 वर्ष) एवं जग्गू यादव पिता अनूपा यादव (18 वर्ष) खपरी को पकड़ा गया है, जिन्होंने चौकीदार की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक चौकीदार आरोपियों से मिलीभगत कर बंद डामर प्लांट के सामानों को चोरी करवाया करता था, बाद में चोरी के सामान को बिक्री करने पर रकम का बंटवारा किया जाता था, लेकिन हिस्सेदारी को लेकर तीनों में मनमुटाव चल रह था, 

क्योंकि सितम्बर माह में चौकीदार अमरदास के कहने पर ही दोनों आरोपियों ने बंद डामर प्लांट में चोरी की वारदात की और सामान को नरदहा में कबाड़ी तारन के पास बेच दिया। सामान बिक्री पर युवकों को तीन हजार रुपए की रकम प्राप्त हुई, जिसे चौकीदार ने यह कहते हुए छीन लिया कि सामान की बिक्री अधिक कीमत की होगी। तीन हजार मेरे हिस्से के हैं। यही नहीं 29 जनवरी को भी चौकीदार के कहने पर दोनों आरोपियों ने एक बार फिर से डामर प्लांट में धावा बोलकर गियर बॉक्स सहित कीमती सामान चुराए और कबाड़ी को ले जाकर बेच दिया। इस बार 4300 में सामान बेचा, मगर चौकीदार को 3000 बताया, जिसे धमकाते हुए चौकीदार ने छीन लिया था, जो इन युवकों को नागवार गुजरा और उन लोगों ने बदला लेने की ठान ली। घटना के दिन 7 फरवरी को चौकीदार ग्राम मुनगी होते हुए खपरी लौट रहा था, 

तभी खार के पास दोनों आरोपियों ने रोक लिया और चौकीदार से मारपीट की। मगर चौकीदार भारी पड़ने लगा, क्योंकि चौकीदार शारीरिक रूप से काफी मजबूत था। जैसे-तैसे पहले आरोपी शंकर रात्रे ने चौकीदार से स्वयं को छुड़ाया। वहीं दूसरे ने पास में रखे कील से वार कर चौकीदार के चंगुल से छूटा। बाद में दोनों जमीन में धक्का देकर गिरा दिया और चढ़ बैठे। तत्पश्चात्  आरोपी जग्गू यादव ने रूमाल से चौकीदार की गला घोटकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकले।

 एडिशनल एसपी का कहना था कि घटनाक्रम में शुरूआत से डामर प्लांट में चोरी की बात सामने आ रही थी, इसलिए चोरी की घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों को जोड़कर छानबीन शुरू की गई और आरोपियों को धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रूमाल व कील को बरामद कर लिया गया है। वहीं बंद डामर प्लांट भूपेश अग्रवाल का बताया जा रहा है, जो काफी दिनाें से बंद है। जहां मृतक चौकीदार एक अर्से से चौकीदारी कर रहा था।

चार देशी कट्टा, एक रिवाल्वर के साथ तीन गिरफ्तार 

क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर दो अलग-अलग मामलों में चार देशी कट्टा, एक रिवाल्वर व पांच जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एडिशनल एसपी क्राइम अजात शत्रु ने बताया कि प्रकरण में आरोपी अब्दुल हनीफ खान पिता अब्दुल अफीस खान (30 वर्ष) बोरियाकला एवं अनीत चंदेल पिता केजूराम चंदेल (22) मस्तूरी बिलासपुर व दिलेश्वर साहू पिता इतवारी राम ग्राम अमेरा थाना पलारी को पकड़ा गया। इसमें पहले आरोपी से दो देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, जिसे लेकर आरोपी प्रभात टाकीज के पास घूम रहा था। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने दोनों देशी कट्टा को एक अन्य व्यक्ति मोईन थाना मौहदा उत्तरप्रदेश से खरीदकर लाना बताया गया है। व्यवसाय से आरोपी ऑटो चालक है। वहीं दूसरे प्रकरण में दोनों आरोपियों से दो देशी कट्टा, एक रिवाल्वर व चार जिंदा कारतूस जब्त किया गया है, जिसे बेचने की नीयत से लेकर आरोपी शिवानंद नगर खमतराई में घूम रहे थे। कट्टा को झारसुगड़ा उड़ीसा से एक परिचित से लेकर आना बताया है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment