Pages

click new

Sunday, February 19, 2012

मध्य प्रदेश में नवभारत के ब्यूरो चीफ चंद्रिका राय और उनके पूरे परिवार की हत्या


इन दिनों मध्य प्रदेश के जिलों, कस्बों तथा ग्रामीण अंचलों के पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. आये दिन पत्रकारों को अगवा किया जाना तथा उन्हें धमकी देना आम बात होती जा रही है. अब तो पत्रकारों की जान पर लोग खेलने लगे हैं. एक दर्दनाक घटना शहडोल संभाग के उमरिया जिले में शनिवार को घटित हुई. नगर के मध्य में जल संसाधन विभाग के रेस्ट हॉउस के बगल में स्थित एक मकान में चार लाशें पुलिस ने बरामद की. जानकारी के अनुसार नवभारत के ब्यूरो प्रमुख चंद्रिका राय (उम्र चालीस वर्ष) सहित उनके समूचे परिवार की लाश घर के अन्दर मिली. इसमें उनकी पत्नी दुर्गा राय 38, युवा पुत्र और पुत्री का शव बरामद किया गया है.

पत्रकार श्री राय का शव उनके मकान में ही स्थित कार्यालय में पाया गया जबकि पत्नी का शव कमरे में मिला. दोनों बच्चो के शव उनके पलंग पर पाए गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात घर के अन्दर किसी ने धारदार हथियार से हत्या को अंजाम दिया. जबकि घर के बाहर ताला लगा होने से मोहल्लावासियों को अनुमान नहीं था कि घर के अन्दर जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया होगा.  श्री राय का मोबाइल दिनभर बंद रहने से नगर के पत्रकार साथियों की उनसे बात नहीं हो सकी. तब पत्रकारों ने श्री राय का पता लगाना शुरू किया. पत्रकारों को पता चला कि वे गृह ग्राम कछ्र्वारा नहीं आये हैं तो नगर में स्थित उनके मकान का बंद ताला मोहल्लावासियों की मौजूदगी में तोड़ा गया. मकान के भीतर क्षत विक्षत पड़े पत्रकार राय के समूचे परिवार के शवों को देख तत्काल पुलिस को खबर की गई.

अखिलेश उपाध्याय की रिपोर्ट.

No comments:

Post a Comment