Pages

click new

Tuesday, February 21, 2012

मध्यान्ह भोजन गेहूँ की हो रही काला बाजारी


तहसील प्रमुख// मनोज सोनी (बेगमगंज // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- : 98932 17906
toc news internet channal
 

बेगमगंज. मध्यान्ह भोजन योजना का सरकारी गेहूँ की इतनी बचत हो रही है कि स्व.सहायता समूह वालों को मजबूरीवश गेहूँ ब्लैक में बेचना पड़ रहा है। शालाओं में छात्रों की नगण्य उपस्थिती को भी शिक्षकों द्वारा पूरी की पूरी देने पर उपस्थिती मान से आंवटित होने वाला गेहूँ आधा बच जाता है जो स्व.सहायता समूह एवं पालक शिक्षक संघ के मध्य बटवारे में जाता है। जांच के नाम पर खाद्य निरीक्षक चौथ वसूली कर लेते है। रही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बात को उन्हें केवल शिक्षा व मध्यान्ह भोजन बटने से मतलब है उसकी गुणवत्ता व छात्रों की उपस्थिती से क्या लेना-देना। रसूखदारों के हाथ में ७५ प्रतिशत स्व.सहायता समूह है, जिनके परिजनों द्वारा उन्हें संचालित किया जा रहा है। ऐसे में मास्साब को भगते भूत की लगोटी ही मिल जाए जो बहुत है। स्व.सहायता समूह सहकारी संस्थाओं से गेहूँ उठाकर सीधे बिचौलियों को तुला देते है। गांव तक पूरा गेहँू नही पहुँच पा रहा है। नगर के एक गल्ला व्यापारी के यहां दो-तीन बार ऐसा ही गेहूँ बिकते पकड़ा गया लेकिन लीपा-पोती होने से मामला ठंडे बस्ते में चला गया। आज भी बेगमगंज में मध्यान्ह भोजन का गेहँू नौ -सौ रूपएं प्रति क्विटल बेरोक-टोक बेंचा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment